21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में राष्ट्रपिता को दी गयी श्रद्धांजलि

सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर अयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम उनके आदर्शों व विचारों को इस दौर में बताया सर्वाधिक प्रासंगिक दुर्गापुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148 वीं जयंती शिल्पांचल में सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर सोमवार को मनायी गयी. उनकी स्मृति में विविध कार्यक्र म आयोजित किये गये. उनके पसंदीदा ‘रघुपति राघव राजा […]

सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर अयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
उनके आदर्शों व विचारों को इस दौर में बताया सर्वाधिक प्रासंगिक
दुर्गापुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148 वीं जयंती शिल्पांचल में सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर सोमवार को मनायी गयी. उनकी स्मृति में विविध कार्यक्र म आयोजित किये गये. उनके पसंदीदा ‘रघुपति राघव राजा राम’ व ‘वैष्णव जन तो सरीखे’ के भजन बजाये गये एवं सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित हुयी.
शहर के गांधी मोड स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष सुदेव राय ने कहा कि वे स्वतंत्नता आंदोलन के प्रमुख राजनैतिक व आध्यात्मिक नेता थे. उन्होंने सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से ब्रिटिश साम्राज्य को झुकने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्नता के प्रति प्रेरित किया. देवेश चक्र वर्ती, उमापद दास, विकास घटक, कमाल गुरु आदि ने भी श्रद्धाजंलि दी. वार्ड संख्या 13 के लिंकपार्क स्थित प्रांतिक क्लब के सदस्यों ने जयंती मनायी तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी. क्लब अध्यक्ष प्रणव राय, सचिव रूपाय राय आदि ने इसका नेतृत्व किया.
क्लब ने बच्चों के लिए चित्नांकन प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें 50 बच्चों ने भाग लिया. गणोश गोराई, शंकर मित्ना, तपन घोष, गौतम मुखर्जी आदि सक्रिय थे. दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महकमा शासक कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अपने संदेश में महकमाशासक शंख सांतरा ने कहा कि उन्होंने वकालत छोड़ कर आजादी को अपने जीवन का मकसद बनाया. सादा जीवन व उच्च विचार को प्रधानता दी. शिल्पांचल में कहीं मैराथन दौड़ आयोजित हुयी तो कहीं वाहन रैली निकाली गयी. दुर्गापुर के निवासियों ने उनके साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्नी लाल बहादुर शास्त्नी की जयंती भी मनायी तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी.
गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान में सफाई
बांकुड़ा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. आरपीएफ बांकुड़ा पोस्ट के अधिकारियों व जवानों ने पोस्ट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. पोस्ट प्रभारी बीके सिन्हा तथा महेश कुमार ने ने इसका नेतृत्व किया.
प्रभारी श्री सिन्हा ने कहा कि आरपीएफ अधिकारियों व जवानों ने श्रमदान कर पोस्ट परिसर में सफाई की. बांकुड़ा अनुशीलन समिति ने महात्मा गांधी के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्वच्छता अभियान चलाया गया. रानीगंज मोड़ स्थित वीर सावरकर की प्रतिमा की सफाई की गयी. इलाके में भी सफाई अभियान चलाया गया. स्थानीय निवासियों ने भी श्रमदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें