18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महालया पर तर्पण करने के दौरान दो डूबे

बर्दवान. महाल्या के मौके पर पिता के साथ पूर्व बर्दवान में कालना में भागीरथी नदी के माल्तीपुर घाट में तर्पण करने जाने पर बेटे सह पोलिटेक्निक छात्र भागीरथी नदी में डुब गया. लंबे समय तक बेटे का खोज करने पर भी नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी. मेमारी थाना अंतर्गत नवस्था गांव […]

बर्दवान. महाल्या के मौके पर पिता के साथ पूर्व बर्दवान में कालना में भागीरथी नदी के माल्तीपुर घाट में तर्पण करने जाने पर बेटे सह पोलिटेक्निक छात्र भागीरथी नदी में डुब गया. लंबे समय तक बेटे का खोज करने पर भी नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी.
मेमारी थाना अंतर्गत नवस्था गांव के निवासी मधुसूदन चौधरी ने बेटे हिमाद्री चौधरी (18) को लेकर कालना नगर में भागीरथी नदी में पूवजर्ाे को तर्पण करने गये थे. पिता जब सुबह 11.30 बजे भागीरथी नदी में तपर्ण करने के समय बेटे हिमाद्री चौधरी नजदीक में स्नान करने के समय डूब गये.
एक अन्य घटना में आसनसोल निवासी एक व्यक्ति मामा के साथ महाल्या के शुभ अवसर पर भागीरथी नदी में स्नान करने गये तो नदी में भांजा डुब गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसनसोल निवासी संजीव कवि (34) हर साल की तरह महाल्या के मौके पर कटवा में मामा के घर आता था इस बार मामा देवराज राय के साथ भागीरथी में नहाने गये. जबकि नदी में वह डुब गया.
बहुला तालाब किनारे से पांच पाइपगन बरामद: अंडाल. अंडाल थाना अंतर्गत बन बहाल आउट पोस्ट पुलिस ने विगत रात पेट्रोलिंग के दौरान प्योर जांमबाद एवं बहुला तालाब के किनारे से पांच पाइपगन और पांच गोली बरामद किया.
अंडाल थाना प्रभारी संय चक्रवर्ती ने बताया कि सोमवार की रात बन बहाल पुलिस को सूचना मिला कि बहुला तालाब के किनारे किसी ने हथियार फेंका है पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच हथियार को अपने कब्जे में कर लिया.
आइएसपी में ठेका श्रमिक गर्म पानी से झुलसा: आसनसोल. आईएसपी बर्नपुर के कोक ओवन बाई प्रोडक्ट इकाई में मंगलवार को पाइप लाइन से गरम पानी का लीकेज होने से भेपर लाईन में कार्य कर रहे बीआर इंटरप्राइस के ठेका श्रमिक तथा बांकुड़ा निवासी कौशिक बनर्जी बुरी तरह झुलस गया.
उसे ओएचएस डिस्पेंसरी में ले जाया गया. चिकित्सक में हालात गंभीर देखते हुए उसे ईएसआइ अस्पताल में रेफर किया गया. ईएसआई से एचएलजी और वहां से दुर्गापुर भेज दिया गया. आईएसपी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कुमार भास्कर ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें