25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीइइसीएल कर्मियों का वेतन भुगतान एक सप्ताह में

श्रम मंत्री मलय की अध्यक्षता में हुयी त्रिपक्षीय बैठक में लिया गया निर्णय कालाझरिया, बांकुड़ा में कार्यरत एक हजार कर्मियों को मिलेगा बोनस भी आसनसोल : श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में शनिवार को ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड एलाइड वर्कर्स यूनियन (आइएनटीटीयूसी) के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की बैठक जिला […]

श्रम मंत्री मलय की अध्यक्षता में हुयी त्रिपक्षीय बैठक में लिया गया निर्णय
कालाझरिया, बांकुड़ा में कार्यरत एक हजार कर्मियों को मिलेगा बोनस भी
आसनसोल : श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में शनिवार को ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड एलाइड वर्कर्स यूनियन (आइएनटीटीयूसी) के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की बैठक जिला शासक शंशाक सेठी ने सर्किट हाउस में में की.
इसमें कर्मियों की न्यूनतम मजदूरी के मुद्दे पर चर्चा की गयी. सदर महकमा शासक सह एडीएम (सामान्य) प्रलय राय चौधरी, एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद भरत दास, यूनियन नेता वंशीधर चक्रवर्ती, अनूप लायक, कंपनी के सिनियर उपाध्यक्ष शुभांकर गांगुली, जय राम आदि उपस्थित थे. मंत्री श्री घटक ने जीइइसीएल प्रबंधन को वर्ष 2017 के शुरूआत से लेकर सितंबर तक के वेतन का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया. साथ ही कालाझरिया तथा बांकुडा के एक हजार श्रमिको को बोनस देने का निर्देश दिया. प्रबंधन ने निर्णय पर सहमति जतायी.
एमएमआइसी श्री ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुसार 19 जनवरी, 2017 से श्रमिको को न्यूनतम वेतन का भुगतान करना था. लेकिन प्रबंधन ने आठ महीने से टाल मटौल का रवैया अपना रखा है.
जिसके विरोध में बीते मंगलवार को सदर महकमा शासक प्रलय राय चौधरी के माध्यम से प्रदेश के श्रम मंत्री श्री घटक तथा जिला शासक श्री सेठी को ज्ञापन दिया गया था. जिसके बाद श्रम सह विधि व न्याय मंत्री श्री घटक की पहल पर प्रबंधन ने यूनियन की मांगो को मंजूरी दे दी. साथ ही श्रमिको का न्यूनत्तम वेतन का भुगतान एक सप्ताह में करने पर सहमति जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें