Advertisement
मुथुट फाइनेंस डकैती कांड के छह आरोपी दोषी करार
सात सितंबर को सुनायी जायेगी सजा हथियार के बल पर लूट लिये थे 35 किलो सोना लूटे सोने का अनुमानित बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख दुर्गापुर : दुर्गापुर के बिनाचिती इलाके में हुई मुथुट फाइनेंस डकैती काण्ड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार 10 आरोपियों में से छह को अदालत ने मंगलवार को […]
सात सितंबर को सुनायी जायेगी सजा
हथियार के बल पर लूट लिये थे 35 किलो सोना
लूटे सोने का अनुमानित बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख
दुर्गापुर : दुर्गापुर के बिनाचिती इलाके में हुई मुथुट फाइनेंस डकैती काण्ड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार 10 आरोपियों में से छह को अदालत ने मंगलवार को दोषी करार दिया. सीआइडी ने इन्हें दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया था. सात सितम्बर को इन्हें सजा सुनायी जायेगी.
गौरतलब है कि वर्ष 2013 के एक फरवरी को तकरीबन छह अपराधियों ने आग्नेयास्त्रों से लैश होकर बेनाचिती मुथुट फाइनेंस के कार्यालय में धावा बोल दिया तथा आग्नेयास्त्र दिखाकर भोल्ट की चाबी हथिया ली. इसके पश्चात भोल्ट से कुल 35 किलो सोना लूट लिया. जिसकी आनुमानिक बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख बताया गया था.
इसके बाद अपराधियों ने उक्त कार्यालय के अंदर मौजूद ग्राहक सहित सभी कर्मचारियों का मोबाइल छीन कर सभी को कार्यालय में स्थित एक बाथरूम के अंदर बंद कर दिया. जाते समय अपराधी कार्यालय के सीसीटीवी कैमरा के हार्डडिस्क खोलकर अपने साथ ले गये. कार्यालय से निकलने के बाद पहले से खड़े एक वाहन में सवार होकर वे भाग गये. दुर्गापुर थाना की पुलिस ने घटना की जांच शुरू की.
उस समय दुर्गापुर थाना के प्रभारी दिव्येंदू दास थे. लेकिन सफलता हाथ न लगता देख जांच का जिम्मा आसनसोल-दुर्गापुर के खुफिया विभाग को सौंपा गया. तत्कालीन खुफिया विभाग के आइओ तीर्थेंदु गांगुली के नेतृत्व में एक टीम ने झारखंड पुलिस के सहयोग से जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर झारखंड के बराड्डा थाना अंतर्गत एक गांव में आरोपी दशरथ महतो के घर में मिट्टी खोद कर घड़ा बरामद किया गया. इसमें तीन किलो सोने के आभूषण मिले. इसके बाद उसी दिन उस इलाके से सुबोध महतो को पकड़ा गया. उसके पास से भी कुछ सोना बरामद किया गया.
तत्पश्चात अभियान चलाकर दो दिन बाद तेतुलमारी से बाबू राज उर्फ सिद्धार्थ सिंह, रंजीत गिरी व नंदलाल महतो को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से साढ़े पांच किलो सोना बरामद किया गया. इनसे पूछताछ कर उत्तम महतो को गिरफ्तार किया गया.
हालांकि इसके पास से कोई भी सोना बरामद नहीं किया जा सका. इसके बाद इस डकैती की घटना की जांच का दायित्व सीआइडी को सौंप दिया गया. इस घटना के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें से 4 लोगों को छोड़ दिया गया. बाकी छह को दोषी करार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement