Advertisement
रात्रि फुटबाल टूर्नामेंट को लेकर लोगों में दिखा खासा उत्साह
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सुकुमार नगर इलाके में सुकुमार बनर्जी कल्चरल क्लब के तत्वावधान में रोहणी मोहन दास व अस्तु मजुमदार की याद में रात्रि फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट में शहर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया. भारी संख्या में पहुंचे […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सुकुमार नगर इलाके में सुकुमार बनर्जी कल्चरल क्लब के तत्वावधान में रोहणी मोहन दास व अस्तु मजुमदार की याद में रात्रि फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.
टूर्नामेंट में शहर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया. भारी संख्या में पहुंचे फुटबॉल प्रेमियों ने खिलािड़यों का मनोबल बढ़ाया. फाइनल में केकेजी क्लब ने 2-0 से पीआरकेएम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर िलया.
टूर्नामेंट के अलावा मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोिजत िकये गये थे. 20 प्रतिभाशाली बच्चों को मौके पर इलाके के शिक्षाविदों ने सम्मानित किया. इस दौरान नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के िवजयी प्रतिनिधि शिफुल साहा, प्रियांकी पांचा तथा चन्द्रशेखर बनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री बनर्जी ने कहा की फुटबाल का खेल बंगाल के लोगों के रग-रग में बसा है.
इस खेल के प्रति यहां के लोगों में काफी जूनून है. परन्तु आज के युवाओं में इस खेल के प्रति रुचि कम दिख रही है. उसके बाद भी इसके चाहने वाले आज भी काफी तादाद में हैं. इस खेल से लोगो में टीम भावना मजबूत होती है. स्वास्थ्य के लिय भी फुटबॉल का खेल काफी लाभप्रद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement