Advertisement
आसनसोल मंडल में ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाड़ा’ शुरू
आसनसोल : स्वच्छता संदेश फैलाने के लिए बुधवार को आसनसोल रेल मंडल में प्रभात फेरी के साथ ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाड़ा’’ आरंभ हुआ. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बरनवाल, समस्त शाखा अधिकारियों, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों तथा रेल कर्मियों ने भाग लिया. अधिकारी क्लब से शुरु […]
आसनसोल : स्वच्छता संदेश फैलाने के लिए बुधवार को आसनसोल रेल मंडल में प्रभात फेरी के साथ ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाड़ा’’ आरंभ हुआ. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बरनवाल, समस्त शाखा अधिकारियों, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों तथा रेल कर्मियों ने भाग लिया. अधिकारी क्लब से शुरु होकर ट्राफिक कॉलोनी होकर स्काउट्स डेन में समाप्त हुआ. रेलकर्मियों ने स्वच्छता शपथ ली.
मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्र ने अपने कार्यालय में आयोजित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलायी. रेलवे उपयोगकर्ताओं को स्वच्छता, ट्रेनों व स्टेशनों को गंदगीमुक्त रखने के उपायों के प्रति जागरु क करने के उद्देश्य से मंडल सांस्कृतिक एसोसिएशन के सदस्यों और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों ने आसनसोल स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. श्री मिश्र ने आसनसोल में ट्रेनों और स्टेशन की सफाई का निरीक्षण किया.
द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षा भवन के साथ-साथ स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्न का भी निरीक्षण किया. स्वच्छता जागरु कता थीम के आधार पर मंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया. चिकित्सा, परिचालन, इंजीनियरिंग और यांत्रिक (सवारी माल डिब्बा) विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. भारत स्काउट एवं गाइड ने स्वच्छता रैली निकाली. जिलाध्यक्ष सह डीआरएम पीके मिश्र जिला स्काउट डेन में इसे हरी झंडी दिखाई. 255 स्वयंसेवक शामिल थे.
ट्रॉफिक कॉलोनी के निवासियों को स्वच्छता और स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी दी. बैनरों, प्लेकार्ड एवं पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया. अपर मंडल रेल प्रबंधक सह जिला मुख्य आयुक्त आरके बरनवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(सी) सह जिला आयुक्त एमके मीणा सहित कई अधिकारी शामिल थे. स्वच्छ रेल भारत-स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement