18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएस महापात्रा होंगे बीसीसीएल के नये डीपी

कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसइसीएल में हैं जीएम पब्लिक इंटरप्राइजेज ने श्री महापात्रा के नाम की घोषणा की आसनसोल : आरएस महापात्रा को बीसीसीएल का नया निदेशक कार्मिक (डीपी) नियुक्त किया गया है. मंगलवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की है. श्री महापात्रा वर्तमान में […]

कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसइसीएल में हैं जीएम
पब्लिक इंटरप्राइजेज ने श्री महापात्रा के नाम की घोषणा की
आसनसोल : आरएस महापात्रा को बीसीसीएल का नया निदेशक कार्मिक (डीपी) नियुक्त किया गया है. मंगलवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की है. श्री महापात्रा वर्तमान में कोल इंडिया की ही सहाय कंपनी एसइसीएल में महाप्रबंधक (कार्मिक) के पद पर कार्यरत हैं. एसीसी, डोओपीटी व सीवीसी क्लियरेंस के पश्चात वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
साक्षात्कार में कौन-कौन : बीसीसीएल डीपी पद के साक्षात्कार में सबसे पहला नाम कोल इंडिया में पदस्थ जीएमपी के प्रवीण कुमार, दूसरा नाम बीसीसीएल के जीएम आरपी यादव, तीसरा नाम एसइसीएल के जीएम आरएस महापात्रा, चौथा नाम डब्ल्यूसीएल के जीएम एकबाल सिंह, पांचवां नाम कोल इंडिया की जीएम तृप्ति पराग शॉ, छठवां नाम सीएमपीडीआइएल के डीजीएम विमलेंदु कुमार, सातवां नाम एमओडी के डिप्टी डायरेक्टर सी ललित भटनागर व आठवां नाम कोल इंडिया के जीएम डॉ हरेंद्र किशोर का था, जिसमें चयन एसइसीएल के जीएम आरएस महापात्रा का हुआ है.
दो माह से डीएफ संभाल रहे डीपी पद : बीसीसीएल डीपी पद वर्तमान में कंपनी के निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर संभाल रहे है. कोल इंडिया प्रबंधन ने तत्कालीन डीपी विनय कुमार पंडा के जून माह में सेवानिवृत्त के पश्चात श्री शेखर को डीपी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
बीसीसीएल में दस वर्षों का अनुभव : बताते है कि श्री महापात्रा ने अपने कैरियर की शुरुआत बीसीसीएल से ही की. वर्ष 1983 में उन्होंने कोल इंडिया में ज्वाइन किया. उन्होंने अपना पहला योगदान बीसीसीएल के महुदा एरिया में किया था. जहां 1983 से 1993 तक वे बीसीसीएल के महुदा एरिया में ही कार्यरत रहे. जिसके बाद उनका तबादला कोल इंडिया की सहायक कंपनी एमसीएल में कर दिया गया. जहां वह करीब 19 साल काम किया.
वर्ष 2016 में बने जीएम : बताते है कि वर्ष 2012 में श्री महापात्रा को मुख्य प्रबंधन में पदोन्नति देते हुए उनका तबादला एसइसीएल में कर दिया गया. जहां कोल इंडिया प्रबंधन ने वर्ष 2016 में उन्हें पदोन्नति देते हुए महाप्रबंधक बनाया गया. वर्तमान में भी वे एसइसीएल में ही महाप्रबंधक कार्मिक के पद पर कार्यरत है.
कंपनी व लोगों के हित में करूंगा काम : महापात्रा
बीसीसीएल को अच्छे से जानता हूं. कंपनी मेरे लिए कोई नई नहीं है. यही से मैंने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1983 में किया था. करीब दस वर्षों तक महुदा एरिया में ही काम कर चुका हूं. इसलिए यहां काम करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होंगी. कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रमिक संगठनों के सभी के लोगों के सहयोग से काम करेंगे. निश्चित तौर पर लोगों को अच्छे के लिए करेंगे व कंपनी हित में काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें