Advertisement
दुर्गापुर नगर निगम चुनाव
भाजपा का बड़ी शक्ति के रूप में उभरना शासक दल के लिए बना सिरदर्द वाममोरचा में दरार पड़ने से दिख रही सांगठनिक कमजोरी बस्ती सहित नगर निगम के कई वार्ड में भाजपा का बढ़ रहा जनाधार दुर्गापुर. नगर निगम का यह चुनाव बीते नगर िनगम के चुनाव से कई मायने में काफी अलग दिख रहा […]
भाजपा का बड़ी शक्ति के रूप में उभरना शासक दल के लिए बना सिरदर्द
वाममोरचा में दरार पड़ने से दिख रही सांगठनिक कमजोरी
बस्ती सहित नगर निगम के कई वार्ड में भाजपा का बढ़ रहा जनाधार
दुर्गापुर. नगर निगम का यह चुनाव बीते नगर िनगम के चुनाव से कई मायने में काफी अलग दिख रहा है. सतारूढ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सामने नगर निगम के इस चुनाव में भाजपा मुख्य विरोधी पार्टी के रूप में सामने दिख रही है. चुनाव के पहले शासक दल भाजपा को किसी गिनती में नहीं रखता था.
सांगठनिक तौर पर भी उसे दुर्गापुर में काफी कमजोर मना जाता रहा है. बीते ननि चुनाव तक उसे केवल वोट कटवा के रूप में समझा जाता रहा है. परन्तु नगर निगम के इस चुनाव में भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रही है. भाजपा की सांगठनिक शक्ति बढ़ रही है. नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में भाजपा समर्थकों की तादाद धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. गौरतलब है िक नगर निगम चुनाव के पहले तक तृणमूल कांग्रेस वाममोर्चा को प्रमुख विपक्षी के रूप में देख रही थी.
उनका मानना था कि चुनाव में वाममोरचा की ओर से ही कुछ चुनौती मिलेगी परन्तु नगर निगम चुनाव के पहले ही वाममोरचा में आयी दरार ने तथा उसके समर्थकों की कमी ने उसकी चिंता दूर कर दी थी. राज्य के अन्य जिलों की तरह पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर में भी माकपा के घर में भाजपा द्वारा सेंधमारी की जा रही है. इसका मुख्य कारण माकपा का सांगठनिक शक्ति का कम होना माना जा रहा है. वही उसके काफी समर्थकों ने भाजपा में शामिल होकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बताया जाता है िक 2014 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को पराजित करने के लिए माकपा द्वारा राज्य में भाजपा को बढ़ावा देने की बात सामने आई थी. इसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा था.
लोकसभा के चुनाव के बाद वाममोरचा के वोट प्रतिशत में काफी गिरावट देखी गयी. वही भाजपा के वोट प्रतिशत में 20 से 25 फीसदी का इजाफा देखा गया था. नगर निगम के इस चुनाव में भाजपा को कई सीटों का दावेदार माना जा रहा है. विशेषकर दुर्गापुर के विभिन्न बस्ती इलाके में बांग्लादेश से आये हिन्दुओं में भाजपा के प्रति रुझान बढ़ता दिख रहा है. बस्ती इलाके में पहले माकपा का दबदबा था. वहां अभी भाजपा का प्रभाव दिख रहा है. जानकारों के अनुसार इन बस्ती इलाके के लोग स्थायीकरण की मांग को लेकर कई बार निवर्तमान बोर्ड के समक्ष धरना प्रदर्शन कर चुके हैं.
लेिकन उनकी कोई सुनवाई नहीं होने के कारण इन लोगो का इस नगर निगम चुनाव में भाजपा के साथ जाना तय दिख रहा है. इसका प्रभाव नगर िनगम चुनाव के नतीजे पर पड़ना तय माना जा रहा है. शहर के बस्ती इलाके को छोडकर नगर निगम के वार्ड नंबर 36 और 13 में भाजपा का जनाधार है. विधाननगर इलाके में भी भाजपा का जनाधार बढ़ने की खबर है. ठीक इसके विपरीत माकपा की क्षमता दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. बीते नगर िनगम चुनाव में 43 नंबर वार्ड में से 11 पर वाममोरचा तथा भाजपा, कांग्रेस और निर्दल ने एक-एक सीट पर कब्ज़ा किया था.
29 सीट पर तृणमूल जीत कर आई थी. परन्तु इन बीते पांच वर्षों के दौरान कई उलटफेर हुये हैं. बीते विधानसभा चुनाव में तृणमूल को हार का सामना करना पड़ा था. माकपा को कांग्रेस के साथ मिल कर तृणमूल को हराने से कुछ राहत मिली. परन्तु उसे सांगठनिक मजबूती नहीं मिल पायी. माकपा की इसी सांगठनिक दुर्बलता के कारण भाजपा अपनी शक्ति बढ़ाने में कामयाब दिख रही है. भाजपा नेताओं का दावा है िक नगर निगम चुनाव में पार्टी तृणमूल को जबरदस्त टक्कर देकर कई सीटों पर कब्जा करेगी. अब देखना यह है िक नगर निगम के इस चुनाव में भाजपा का पलड़ा कितना भारी होने वाला है.
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के चुनावी प्रचार के लिये निकले 22 नंबर वार्ड के बीजेपी उम्मीदवार अमिताभ बनर्जी को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोगों ने भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा गैस की सब्सिडी खत्म करने समेत मुद्दों को लेकर उनका घेराव िकया.
बताया जाता है िक भाजपा उम्मीदवार अमिताभ बनर्जी 22 नंबर वार्ड के सिटी सेंटर संलग्न सी जोन इलाके में पार्टी समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करने की बात कही. इसके बाद इलाके के लोग गैस के बढ़ते दाम तथा सब्सिडी उठाये जाने पर एतराज जताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. इस सम्बन्ध में बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि लोग भाजपा के साथ है. लोगों की कुछ गलतफहमियां थीं. उसे दूर कर िदया गया. नगर िनगम चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement