Advertisement
बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़
बांकुड़ा : जिले के खातड़ा सब डिविजन अस्पताल में शिशु की मौत के बाद परिजनों ने गलत चिकित्सा का आरोप लगाते हंगामा करने के बाद तोड़फोड़ की. अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हीड़बांध थाना इलाके के नूतनडी ग्राम बाशिंदा पति बाउरी नामक […]
बांकुड़ा : जिले के खातड़ा सब डिविजन अस्पताल में शिशु की मौत के बाद परिजनों ने गलत चिकित्सा का आरोप लगाते हंगामा करने के बाद तोड़फोड़ की.
अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हीड़बांध थाना इलाके के नूतनडी ग्राम बाशिंदा पति बाउरी नामक महिला ने बताया कि सर्दी, जुकाम व सिरदर्द होने पर अपने ग्यारह वर्षीय बालक जयसूर्य बाउरी को घरवालों संग अस्पताल लेकर पहुंची. उसे भरती लेने के बाद नर्स ने उसे इंजेक्शन दिया. उसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने भूल चिकित्सा का आरोप लगाते हुये अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. खबर पाकर पुलिस पहुंची और परिजनों को शांत कराया.
डॉ सोमनाथ दत्त ने कहा कि बालक की शारीरिक अवस्था ठीक नहीं थी. उसे ऑक्सीजन चढ़ाने के बाद इंजेक्शन दिया गया था. अस्पताल अधीक्षक डॉ रमेश किस्कू ने कहा कि गलत चिकित्सा का आरोप बेबुनियाद है. अस्पताल मे हंगामा, तोड़फोड़ करने के आरोप मे पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement