Advertisement
दुर्गापुर में ‘तीसरी नजर’ से बचना अब मुश्किल
महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे बढ़ती दुर्घटनाओं, आपरािधक वारदातों पर अंकुश लगाने की कोशिश दुर्गापुर. शहर में बढ़ रही दुर्घटना और अापराधिक घटनाओं को रोकने के लिये आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट शहर के िवभिन्न चौराहों, मॉल तथा सरकारी प्रतिष्ठानों के बाहर दो सौ सीटीटीवी कैमरे लगा रहा है. इसे दो चरणों में लगाया […]
महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे
बढ़ती दुर्घटनाओं, आपरािधक वारदातों पर अंकुश लगाने की कोशिश
दुर्गापुर. शहर में बढ़ रही दुर्घटना और अापराधिक घटनाओं को रोकने के लिये आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट शहर के िवभिन्न चौराहों, मॉल तथा सरकारी प्रतिष्ठानों के बाहर दो सौ सीटीटीवी कैमरे लगा रहा है.
इसे दो चरणों में लगाया जायेगा. कमिश्नरेट के दुर्गापुर(इस्ट) के डीसी अभिषेक मोदी ने बताया कि पहले चरण में दुर्गापुर थाना के बेनाचिति, िभरंगी, प्रांतिका बस पड़ाव, एसडीएम कार्यालय, गांधी मोड़, डीएमसी मोड़, जंक्शन मॉल, िबग बाजार के पास तथा न्यूटाउनशिप थाना के विधाननगर, डीवीसी मोड़, कॉलेज मोड़, फूलजोड़ मोड़ आदि जगहों पर सीटीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इनका नियंत्रण दुर्गापुर तथा न्यूटाउनशिप थाना पुिलस करेगी. दूसरे चरण में कोकओवेन थाना इलाके के तमाम महत्वपूर्ण जगहों पर कैमरा लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि कैमरा लगाने का काम जारी है. जल्द ही इसकी मॉनिटरिंग शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement