18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मरे, कई अब भी दबे

हादसा. भानोड़ा वेस्ट में कोयले के अवैध खनन में धंसी चाल मुआवजे के लिए खनन बंद मृतकों के आश्रितों को नौकरी, पांच लाख के मुआवजे की मांग पर घंटे चली वार्ता पुलिस अधिकारियों व इसीएल के बीच परस्पर विरोधी बयान देने का सिलसिला शुरू आसनसोल. इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत भानोडा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी के […]

हादसा. भानोड़ा वेस्ट में कोयले के अवैध खनन में धंसी चाल

मुआवजे के लिए खनन बंद

मृतकों के आश्रितों को नौकरी, पांच लाख के मुआवजे की मांग पर घंटे चली वार्ता

पुलिस अधिकारियों व इसीएल के बीच परस्पर विरोधी बयान देने का सिलसिला शुरू

आसनसोल. इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत भानोडा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी के परीरा ओसीपी में शुक्रवार तड़के अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गयी. इन शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार आधा दर्जन ग्रामीणों के खदान में दबे होने की आशंका है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी ने तीन की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर उन्हें बचाने के लिए कोई रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं किया गया.

इधर, घटना से हताश व आक्रोशित ग्रामीणों ने ओसीपी का कार्य बाधित कर दिया. अधिकारियों की पहल पर शाम पांच बजे से उत्पादन शुरू हुआ. लेकिन ग्रामीण या कोयला अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि कौन सी मांगों पर ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई.

स्थानीय पार्षद नरेंद्र मुर्मू ने बताया कि ओसीपी में ब्लॉस्ट के कारण ओसीपी के किनारे की मिट्टी की परतें कमजोर हो गयी थीं. गांव के कुछ युवक सुबह जलावन के लिए कोयला चुनने ओसीपी में गये थे. उसी दौरान चाल धंसने के कारण उसमें दबकर तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में परीरा माजीपाडा निवासी काजल बाउरी (32), मेजीयाडा चित्ताेडंगा निवासी नारायण मिर्धा (28) व गोरांडी धेनूवा निवासी गोविंद मुमरू (24) शामिल हैं. ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. उनके शवों का पोस्टमार्टम आसनसोल जिला अस्पताल में कराया गया. ओसीपी में उत्खनन कर रही आउटसोर्स कंपनी से मृतक के आश्रितों के लिए नौकरी व मुआवजे की मांग के समर्थन में काम बंद किया गया है.

श्रमिकों के अनुसार ओसीपी में सैकड़ों ग्रामीण रोजाना कोयले का अवैध खनन करते हैं. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी अवैध खनन चल रहा था. तड़के चाल धंसने के बाद अफरातफरी मच गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये तथा उन्होंने अपने स्तर से रेस्क्यू शुरू किया.

धंसान स्थल से काजल बाउरी, नारायण मिर्धा तथा गोविंद मुमरू के शव निकाले गये. खनन कर रहे ग्रामीणों के अनुसार खदान में आधा दर्जन युवक दबे हुए हैं. लेकिन उन्हें निकालना संभव नहीं है. मृतक काजल परीरा निवासी था. नारायण और गोविंद कुछ दिनों से परीरा स्थित अपने ससुराल में रह रहे थे. घटनास्थल के निकट कई जोड़ी चप्पल, टोकरियां, लाठी, मोमबत्ती आदि दबे मिले.

हताश व आक्रोश से ग्रामीणों ने ओसीपी में उत्पादन बंद करा दिया है. आउटसोर्सिग कर रही जेसीबी मशीनें, पेलोडर, डंपर, खनन कार्य में प्रयुक्त मशीनें आदि अचल कर दी गयीं. श्रमिकों ने उत्पादन कार्य बंद कर दिया. ग्रामीणों का दावा था कि खदान में सुरक्षा न होने के कारण तीन युवकों की मौत हुई है. आउटसोर्सिग कंपनी मृतकों के आश्रितों को नौकरी, पांच लाख रुपये मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए दस हजार रुपये का भुगतान करें. घंटों चली बातचीत के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. लेकिन मुआवजे पर किसी भी पक्ष ने टिप्पणी नहीं की.

क्या कहते हैं अधिकारी

एडीसीपी (सेंट्रल) जे मर्सी ने बताया कि तीन शव बरामद हुए हैं. अप्राकृतिक मौत (यूडी) का मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. इसीएल के स्तर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक शिवपूजन ठाकुर ने कहा कि उनके कोलियरी क्षेत्र में इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है. अन्यत्र हो रहे कोयले का अवैध खनन में हुई दुर्घटना के शवों को कंपनी के मत्थे चढ़ा मुआवजा लेने के लिए माइंस को बंद किया गया है. ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. भानोड़ा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी के एजेंट मोइन अंसारी ने कहा कि परीरा ओसीपी में खनन संबंधी किसी हादसे या किसी के मारे जाने की कोई आधिकारिक सूचना उन्हें नहीं मिली है. उत्पादन सामान्य रूप से चल रहा था.

सुबह कुछ ग्रामीणों ने हंगामा किया. स्थिति सामान्य है. भानोड़ा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी अनिर्वाण राय चौधरी ने किसी टिप्पणी से इनकार किया.

सूचना पाकर आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजूमदार, एसआइ मोहम्मद रियाज, जहांगीरी मोहल्ला टीओपी प्रभारी अजीत कुंडू भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल के निकट पहुंचे. ओसीपी श्री मजूमदार ने किसी प्रकार के टिप्पणी से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें