Advertisement
शौचालय निर्माण के विरोध में मेयर को ज्ञापन
आसनसोल : वार्ड संख्या 44 अंतर्गत मुंशी बाजार सरकारी कुआं के निकट सामुदायिक शौचालय बनाये जाने के प्रस्ताव के विरोध में आसनसोल बाजार वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व कर रहे दिलीप सोनकर ने बताया कि मुंशी बाजार सरकारी कुआं के निकट जगह बहुत ही कम […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 44 अंतर्गत मुंशी बाजार सरकारी कुआं के निकट सामुदायिक शौचालय बनाये जाने के प्रस्ताव के विरोध में आसनसोल बाजार वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व कर रहे दिलीप सोनकर ने बताया कि मुंशी बाजार सरकारी कुआं के निकट जगह बहुत ही कम है.
वहां सुलभ शौचालय बनाये जाने से वहां रह रहे स्थानीय लोगों को असुविधा होगी. अवसर पर मोहम्मद इलियास, मोहम्मद न्यास, मोहम्मद सलीम, आदि उपस्थित थे. स्थानीय पार्षद उमा सर्राफ ने कहा कि मुंशी बाजार व आस पास के दुकानों में रोजाना हजारों लोग खरीद फरोख्द के लिए आते हैं. वहां फल मंडी, सब्जी मंडी, मछली पटटी, होल सेल मसालों की दुकानें, सजावट के सामान व कई प्रकार के दुकानें हैं. स्थानीय लोग भी खरीदारी करते हैं. वहां टायलेट न होने से बाहर से बाजार में आने वाली महिलाओं को ज्यादा दिक्कत होती है.
सफल परीक्षार्थी को तापस ने किया सम्मानित: आसनसोल. अडडा चेयरमैन तापस बनर्जी ने एडीडीए कल्याणपुर हाउसिंग निवासी हमजा गजाली खान को ऑल इंडिया मेडिकल साइंस की परीक्षा में 112 वां स्थान एवं पश्चिम बंगाल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गुरूवार की संध्या उसके आवास में गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. अवसर पर बोरो चेयरमैन अनिमेष दास व स्थानीय निवासी आदि उपस्थित थे.
आरपीएफ एसोसिएशन की बैठक में चर्चा: आसनसोल. आसनसोल 13 नंबर मोड स्थित ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय परिसर में एसोसिएशन की डिवीजनल बैठक संपन्न हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि बैठक में ट्रेन एस्कोर्टिग के दौरान जवानों को हो रही असुविधा के बारे में प्रमुखता से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जवानों ने ट्रेन एस्कोर्टंिग के दौरान होने वाली असुविधा के बारे में बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement