18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा ही देती है सार्थकता

केएनयू के वीसी डॉ साधन चक्रवर्ती ने प्रभात खबर को दिया साधुवाद आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएमयू) के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने कहा कि शिक्षा ही इंसान को संपूर्ण बनाती है. बगैर शिक्षा के इंसान अधूरा है. वे बुधवार को बर्नपुर के संप्रीति हॉल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित […]

केएनयू के वीसी डॉ साधन चक्रवर्ती ने प्रभात खबर को दिया साधुवाद
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएमयू) के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने कहा कि शिक्षा ही इंसान को संपूर्ण बनाती है. बगैर शिक्षा के इंसान अधूरा है. वे बुधवार को बर्नपुर के संप्रीति हॉल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
डॉ चक्रवर्ती ने क हा कि प्रतिभा का सम्मान सबसे महत्वपूर्ण होता है. इससे संबंधित व्यक्ति के कार्य को न सिर्फ मान्यता मिलती है, बल्कि उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है. हर अच्छे कार्य को समाज के विभिन्न स्तरों पर मान्यता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर अपने दायित्वों के प्रति हमेशा से सचेत रहा है.
लेकिन सफल छात्रों को सम्मानित करने का उसका यह अभियान काफी प्रशंसनीय तथा अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि आ नेवाले समय में यह अभियान और भी बुलंदियों को स्पर्श करेगा. उन्होंने कहा कि माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक की परीक्षा जीवन की नींव होती है. यहीं से जीवन के लिए विभिन्न कैरियर का रास्ता खुलता है.
समाज के विभिन्न तबकों से जुड़कर तथआ सफल व्यक्तित्वों से मिले टिप्स से स्टूडेंट्सों को अपना भविष्य निर्धारण करने में काफी मदद मिलती है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के जो छात्र इस मंच से सम्मानित हुए और जो सम्मानित नहीं हो पाये , सभी छात्रों के लिये अपने सपनों को साकार करने के लिये लक्ष्य निर्धारण करने का यह उचित समय है. बगैर लक्ष्य के दिशाहिन तरीके से आगे बढ़ने पर जिंदगी में कोई भी सपना पूरा नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ ही नैतिकता भी जरूरी है. समाज में बेहतर चिकित्सक के साथ-साथ उसका बेहतर इंसान होना तथा अपने सामनाजिक दायित्वों के प्रति सचेत होना भी जरूरी है.
उसे अपने समाज तथा देश की विसंगतियों को गंभीरता से समझना होगा तथा इसके अनुरूप कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि इस दौर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. लेकिन खुशी की बात है कि शिक्षा के प्रति समाज के हर व्यक्ति का रूझान बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें