22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंत सिंह गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

बेलघरिया पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में जयंत सिंह गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

कमरहट्टी. पिछले कई दिनों से अड़ियादह के गैंगस्टर जयंत सिंह और उसके गैंग के नये-नये वीडियो सामने आये हैं. अड़ियादह के एक क्लब में एक किशोरी को हॉकी स्टिक से पीटने तक के वीडियो ने राजनीतिक हंगामा मचा दिया है. आखिरकार इस घटना के बाद प्रशासन ने कदम उठाया है. बेलघरिया पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में जयंत सिंह गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम प्रसून उर्फ लाल्टू है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, वही सबसे पहले पीड़िता को क्लब में लाया था. उसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ की गयी. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, अड़ियादह के स्थानीय लोग हतप्रभ रह गये. किशोरी के साथ हुई दरिंदगी पर भाजपा नेता सजल घोष ने कहा : ये घटनाएं दिनदहाड़े हो रही हैं. मानवीय धैर्य की सीमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसे लेकर खुद तृणमूल के विधायक मदन मित्रा ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा : ऐसा नहीं है कि पुलिस को पता नहीं कि कौन पिटाई कर रहे हैं. पुलिस को सब पता है. क्या पुलिस को यह वीडियो आज मिला?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें