कल्याणी. तीन अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत की घटना प्रकाश में आयी है. पहली घटना में चाकदा थाना अंतर्गत तेतूलबेड़िया में मंगलवार रात को एक बोलेरो एवं मोटरबाइक में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में दो बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतकों के नाम विपुल दास (26) और समीर मल्लिक(22)हैं. वे हरिणघाटा […]
कल्याणी. तीन अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत की घटना प्रकाश में आयी है. पहली घटना में चाकदा थाना अंतर्गत तेतूलबेड़िया में मंगलवार रात को एक बोलेरो एवं मोटरबाइक में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में दो बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतकों के नाम विपुल दास (26) और समीर मल्लिक(22)हैं. वे हरिणघाटा के निवासी ते. वे ड्रग्स खरीदने के लिए हरिणघाटा से चाकदा आये थे, लेकिन वापस लौटते समय कोलकाता से आ रही बुलेरो से इनकी टक्कर हो गयी. पुलिस ने बुलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया.
दूसरी घटना 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा जागुली मोड़ पर बुधवार तड़के 3.30 बजे घटी. जहां दो ट्रकों के बीच में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक 10 चक्का ट्रक कोलकाता जा रही थी. उसी समय मोड़ पर मुड़ते समय एक छह चक्का ट्रक से टकरा गयी. घटना के बाद छह चक्का ट्रक के केविन से एक शव बरामद किया गया है,जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है.
तीसरी घटना में कृष्णगंज कोतवाली थाना के नवद्वीप रोड पर घटी. जहां एक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया. इस घटना में गाड़ी के ऊपर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. व्यक्ति का नाम टिंकल दास बताया गया है. मृतक शिवनिवास गांव का निवासी था.