मालदा: बांग्लादेश में रहकर नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का कुख्यात सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. नकली नोट तस्करी गिरोह के मुख्य सरगना जोनारुल इस्लाम उर्फ कालू शेख(34) को इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार की रात खुफिया विभाग के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की है. फिलहाल उसके पास से नकली नोट बरामद नहीं हुए हैं, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नकली नोट कारोबार सहित कई अपराधिक मामलों में वह वाटेंड है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालू शेख पड़ोसी देश बांग्लादेश के चापाई नवाबगंज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत पीरगंज गांव का निवासी है. मंगलवार को अवैध रुप से सीमा लांघ कर वह नवादा गांव आया था. जानकारी के आधार पर पुलिस व खुफिया विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर नवादा गांव के एक खाली पड़े मकान से उसे गिरफ्तार किया.
प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि भारत विरोधी कई गतिविधियों के साथ कालू शेख जुड़ा हुआ है. वह बांग्लादेश के आंतकी संगठन जामात उल मुज्जाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य है. कालू शेख आतंकी संगठन का मास्टर माइंड हविबूर रहमान उर्फ हाबूल शेख के दाहिने हाथ के रुप में काम करता है. नकली नोट तस्करी के मामले में कई बार पुलिस उसको गिरफ्तार करने मे विफल रही थी. पूलिस पूछताछ में कालू शेख ने बताया कि इस बार वह गुजरात के सूरत जाने के लिये सीमा पार कर भारत आया था.
वह मंगलवार की रात मालदा के नवादा गांव पहुंचा था. बुधवार को उसे मालदा से कोलकाता , फिर कोलकाता से सूरत जाने की योजना थी. भारत में नकली नोट की स्थिति जानने के लिये वह भारत आया था. बुधवार को आरोपी को जिला अदालत में पेश कर दस दिन की रिमांड मांगी गयी है.