Advertisement
सप्लायरों से मंगवा लिये 45 लाख रुपये
अपराध. साइबर बदमाशों ने कंपनी का अकाउंट किया हैक कोलकाता : कुछ अज्ञात शातिर साइबर बदमाशों द्वारा एक कंपनी की गोपनीय जानकारी व उनके सप्लायरों की सूची चुरा लेने के बाद फरजी दस्तावेज तैयार कर सभी सप्लायरों को इमेल कर बकाया तकरीबन 45 लाख रुपये अपने अपने अकाउंट में मंगवाकर कंपनी को लाखों का चूना […]
अपराध. साइबर बदमाशों ने कंपनी का अकाउंट किया हैक
कोलकाता : कुछ अज्ञात शातिर साइबर बदमाशों द्वारा एक कंपनी की गोपनीय जानकारी व उनके सप्लायरों की सूची चुरा लेने के बाद फरजी दस्तावेज तैयार कर सभी सप्लायरों को इमेल कर बकाया तकरीबन 45 लाख रुपये अपने अपने अकाउंट में मंगवाकर कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कंपनी के प्रबंधन के तरफ से लालबाजार के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता का नाम सुशील मंत्री है. हेयर स्ट्रीट इलाके के प्रिंसेप स्ट्रीट में उनकी कंपनी है.
हैकरों ने हासिल की कंपनी की गोपनीय जानकारी :
पुलिस के मुताबिक शिकायत में उन्होंने बताया कि गुप्त तरीके से कुछ साइबर बदमाशों ने उनकी कंपनी के व्यापारिक इमेल आइडी को हैक कर पूरे दस्तावेजों की जानकारी हासिल कर ली.
इसके बाद गोपनीय दस्तावेजों को चुराने के बाद उनके सप्लायरों की जानकारी भी हासिल कर ली. फिर सप्लायरों के पास भेजे गये माल की बकाया राशि के कागजातों की नकल तैयार कर उनके सप्लायरों को इमेल कर सभी रुपये अपने अकाउंट में भेजने के लिए सभी को इमेल भी कर दिया. इस तरह से विभिन्न पार्टियों के पास कंपनी के बकाया 65948 डॉलर (तकरीबन 45 लाख भारतीय रुपये) को अपने अकाउंट में मंगवा लिया.
करतूत से साइबर थाने की पुलिस भी स्तब्ध :
इधर, इसकी जानकारी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को होने के बाद तुरंत लालबाजार के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. साइबर बदमाशों की इस कारतूत को देखकर लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस भी स्तब्ध है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हालांकि इस मामले में अब तक किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जिस अकाउंट में रुपये मंगवाये गये और जिस इमेल आइडी से सप्लायरों को इमेल किया गया. उसी इमेल व अकाउंट नंबर को सुराग बनाकर पुलिस प्रमुख साइबर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement