Advertisement
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दंपती की हादसे में मौत
मां की सूझबूझ से बची बच्ची की जान, लेकिन हालत गंभीर बर्दवान के नवाबहाट स्थित दो नंबर राष्ट्रीय सड़क पर हुआ हादसा दुर्गापुर : बर्दवान के नवाबहाट इलाका स्थित दो नंबर राष्ट्रीय सड़क पर रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपती की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि इस हादसे […]
मां की सूझबूझ से बची बच्ची की जान, लेकिन हालत गंभीर
बर्दवान के नवाबहाट स्थित दो नंबर राष्ट्रीय सड़क पर हुआ हादसा
दुर्गापुर : बर्दवान के नवाबहाट इलाका स्थित दो नंबर राष्ट्रीय सड़क पर रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपती की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि इस हादसे में दंपती के साथ मोटरसाइकिल पर सवार उनकी तीन वर्षीय बच्ची की जान मां की सूझबूझ से बच गयी, लेकिन वह बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है.
बच्ची का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतकों में पति का नाम बापी देउयान (26) तथा पत्नी का नाम टीना देउयान (21) है. दंपती रायना थाना क्षेत्र के बाद कयरापुर गांव का निवासी था. दुर्घटना के कारण काफी देर तक राष्ट्रीय सड़क पर यातायात बाधित रहा. बर्दवान-सिउड़ी दो बी राष्ट्रीय सड़क पर भी यातायात प्रभावित हुआ. देर रात तक भी यातायात सामान्य नहीं हुआ. बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने भी यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया.
पुलिस व स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बापी पत्नी व बच्ची को मोटरसाइकिल पर बैठा कर बर्दवान के तालित इलाका स्थित मामदीपाड़ा में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिये अपने घर से रवाना हुआ था. राष्ट्रीय सड़क से होकर नवाबहाट मोड़ पर पहुंचकर राष्ट्रीय सड़क को पार करने के लिये ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़े थे तभी दुर्गापुर की ओर से तेज गति से आ रहा सीमेंट लदा डंपर का नियंत्रण खो गया और वह पलटी मारते हुए बाइक सवार दंपती की ओर बढ़ने लगा. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डंपर को अपनी ओर आता देख अपनी मौत निश्चित समझ कर मां ने गोद में रखे बच्ची को दूर फेंक दिया.
ऐसा कर उस मां ने अपने बच्ची को तो बचा लिया लेकिन अपने पति के साथ वह भी डंपर के नीचे दब गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बापी और उसकी पति को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. बाद में क्रेन की मदद से दंपती का क्षतविक्षत शव बरामद कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement