मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सत्तारुढ तृणमूल समर्थकों के साथ झडप में तीन कांग्रेस समर्थकों को गोली लगी है. संघर्ष कलियाचौक के बाबला इलाके में तब हुआ जब दोनों पार्टियों के समर्थक आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में दीवार पर पेंटिंग कर रहे थे.
मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच वाल पेंटिंग को लेकर झडप हुई और उन्होंने एक-दूसरे पर बम फेंके और गोलियां चलाइ’ जिसमें तीन कांग्रेसी समर्थक घायल हुए. उन्हें माल्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल की एक मजबूत टुकडी को इलाके में तैनात किया गया है और हालात पर नियंत्रण कर लिया गया है.