कोलकाता: नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के दिये भाषण के कुछ मुद्दों पर वाम मोरचा ने आपत्ति जतायी है. इन्हीं मुद्दों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त और राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष ममता बनर्जी के खिलाफ लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जनसभा के दौरान उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि जनसभा के दौरान कथित तौर पर सुश्री बनर्जी ने माकपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि उन्हें नुकसान पहुंचाने व हत्या के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पूर्व ऐसे बयान बंगाल के माहौल को बिगाड़ सकता है. वाम मोरचा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वे ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषी नेताओं पर कार्रवाई करें. जरूरत पड़ी, तो वे जनसभा के दौरान दिये भाषण की रिकार्डिग कैसेट्स की भी जांच करे.
वरिष्ठ नेता विमान बसु ने कहा कि इससे पहले भी दो तृणमूल नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने की शिकायत आयोग से की गयी है. इसमें बीरभूम से तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल व उत्तर 24 परगना जिला के बारासात के नेता एबी विश्वास शामिल हैं. अनुव्रत के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल व भड़काऊ टिप्पणी देने का आरोप लगाया गया था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि वह शिकायतों को देख रहे हैं.