18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांथी के होटल में देह व्यापार का परदाफाश

हल्दिया. महिषादल के बाद अब कांथी के होटल में देह व्यापार के धंधे का परदाफाश हुआ. कांथी थाना व कांथी एसडीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित होटल तिलोत्तमा में गुरुवार रात को पुलिस ने छापा मारकर वहां से छह युवतियों को मुक्त कराया. इनमें से दो के बांग्लादेशी होने का पता […]

हल्दिया. महिषादल के बाद अब कांथी के होटल में देह व्यापार के धंधे का परदाफाश हुआ. कांथी थाना व कांथी एसडीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित होटल तिलोत्तमा में गुरुवार रात को पुलिस ने छापा मारकर वहां से छह युवतियों को मुक्त कराया. इनमें से दो के बांग्लादेशी होने का पता चला है. साथ ही होटल के मैनेजर, तीन कर्मचारी व दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अदालत ने गिरफ्तार किये गये लोगों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया और मुक्त करायी गयी युवतियों को होम में भेजने का निर्देश दिया.

काफी दिनों से दीघा-मंदारमनि के अलावा महिषादल, नंदकुमार, एगरा और कांथी के विभिन्न होटलों में देह व्यापार के धंधे की खबरे मिल रही थीं. हाल ही में एक स्वयंसेवी संस्था की मदद से पुलिस ने महिषादल के कापासएड़ा में 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब बने होटलों में छापा मारा और वहां से चार नाबालिग लड़कियों समेत 25 महिलाओं को मुक्त कराया. उसी स्वयंसेवी संस्था की गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात को कांथी पुलिस ने तिलोत्तमा होटल में छापा मारा और उसे सील कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें