घटना शनिवार देर रात एक बजे के करीब की है. पीड़ित महिला ने रविवार को शेक्सपीयर सरणी थाने में आरोपियों के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में पुलिस को उसने बताया कि वह अलीपुर इलाके के अशोका रोड की रहनेवाली है. अपने पति के साथ पार्क स्ट्रीट के एक नाइट क्लब में गयी थी. वहां अलीपुर रोड का निवासी देवरत पोद्दार नामक एक युवक पहले से था. वह उसे देखते ही उसके साथ छेड़खानी करने लगा. उसके दोस्त भी इस घटना में उसका साथ देने लगे. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने उसके पति के साथ भी काफी हाथापाई की. यह देखकर क्लब के सुरक्षागार्ड वहां पहुंचे और सभी को अलग किया.
Advertisement
नाइट क्लब में महिला से छेड़खानी, पति को पीटा
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके के एक नाइट क्लब के अंदर पति की मौजूदगी में देर रात को एक महिला से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसने जब इसका विरोध किया तो युवक के साथ उसके चार दोस्त भी वहां पहुंचे और उससे छेड़खानी करने लगे. उसके […]
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके के एक नाइट क्लब के अंदर पति की मौजूदगी में देर रात को एक महिला से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसने जब इसका विरोध किया तो युवक के साथ उसके चार दोस्त भी वहां पहुंचे और उससे छेड़खानी करने लगे. उसके पति ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे भी फर्स पर गिरा कर पीटा.
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने देवरत पोद्दार व उसके दोस्तों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस घटना की हकीकत का पता लगाने के लिए नाइट क्लब के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए उसके घर भी पुलिस की टीम गयी थी, लेकिन वह घटना के बाद से फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement