वह इंटाली इलाके के सइयद अमीर अली एवेन्यू का रहनेवाला है. इस घटना के बाद जख्मी हालत में पीड़िता व उसे बचाने में जख्मी सुनील गुप्ता को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि इलाज के लिए उन्हें मुंबई के बाद बेंगलुरु जाना था. इसके लिए वह रविवार शाम को घर में तैयार हो रही थी. अचानक उसके कमरे में एक युवक आ घुसा और उसके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगा. बाधा डालने पर हमलावर युवक ने चॉपर से उसके सिर पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर बचाव के लिए एक युवक उसके घर में घुसा. युवक को देख कर हमलावर ने उसके हाथों पर चॉपर से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. दोनों के शोर सुन कर आसपास के लोग वहां आये, जिन्हें देख कर हमलावर ऊंचाई से छलांग लगाकर भागने की कोशिश करने लगा. इसमें वह जख्मी भी हुआ है.
आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ कर बड़तल्ला थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भी रोष व्याप्त है.