25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में फिर एक लाख के नकली नोट बरामद

मालदा/कोलकाता. नोटबंदी का एक बड़ा मकसद नकली नोटों के प्रचलन पर अंकुश लगाना भी था. लेकिन जालसाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. राज्य में लगभग हर रोज नकली नोट बरामद हो रहे हैं और तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. मालदा के वैष्णवनगर थाने की पुिलस ने सोमवार रात मोहनपुर गांव […]

मालदा/कोलकाता. नोटबंदी का एक बड़ा मकसद नकली नोटों के प्रचलन पर अंकुश लगाना भी था. लेकिन जालसाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. राज्य में लगभग हर रोज नकली नोट बरामद हो रहे हैं और तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. मालदा के वैष्णवनगर थाने की पुिलस ने सोमवार रात मोहनपुर गांव से एक लाख रुपये के जाली नोटों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पूरी रकम दो हजार के नोट में है. एक के बाद एक जाली नोट पकड़े जाने की घटनाओं से मालदा जिला प्रशासन, पुलिस और खुफिया एजेंसियों में बेचैनी बढ़ गयी है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि लगातार धर-पकड़ के बावजूद जाली नोट की तस्करी रुक क्यों नहीं रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार जाली नोट के तीनों तस्करों अब्दुल रशीद, कासिम शेख और साहुद शेख की उम्र 19-20 साल के आसपास है. सभी का घर वैष्णवनगर थाने के मोहनपुर गांव में है. सोमवार रात एक सूूचना के बाद मोहनपुर गांव में अब्दुल रशीद के घर में छापामारी की गयी. वहां से मिले सुराग के आधार पर मोहनपुर बस स्टैंड से तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वे लोग पेशे से दिहाड़ी श्रमिक हैं और दूसरे राज्यों में काम करते हैं.

उनका गांव मोहनपुर भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित है. उस पार से पैकेटबंद नोट इस पार फेंके गये थे. बीएसएफ की नजरों से बचकर उन्होंने पैकेट उठाया था. इस पैकेट को उन्हें कालियाचक के एक व्यक्ति को पहुंचाना था. नकली नोट के धंधेबाजों ने उन्हें प्रति पैकेट तीन हजार रुपये मेहनताना देने का आश्वासन दिया था. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि रातोंरात बड़ा आदमी बनने और कीमती मोबाइल और मोटरसाइकिल खरीद देने का लालच देकर जाली नोट के धंधेबाज सीमावर्ती इलाके के नौजवानों को अपने जाल में फंसा रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को कोलकाता के फैंसी मार्केट इलाके से 56.74 लाख के नकली नोटों के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
नकली नोटों की बरामदगी
तारीख स्थान राशि (" में) गिरफ्तारी
2 मार्च कोलकाता 56.74 लाख 5
4 मार्च मुर्शिदाबाद 2.00 लाख 1
5 मार्च मालदा 0.92 लाख 1
6 मार्च मालदा 11.50 लाख 3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें