इतना ही नहीं, जिस गांव में युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया था, उसके गांव के दो युवकों को भी पकड़ कर प्रदर्शनकारी ले आये थे. इन दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई. खबर मिलते ही गाजल थाना की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से बचाया. साथ ही पंचायत प्रधान को भी घेराव से मुक्त कराया. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक का नाम फूल कुमार मंडल (24) है और वह महानगर गांव का रहने वाला था. सोमवार रात करीब एक बजे वह पास के गांव हांसपोखर गया था. आरोप है कि वहीं एक घर में वह घुस गया था. घर वालों ने चोर-चोर हल्ला शुरू कर दिया. उसके बाद अन्य गांव वाले मौके पर पहुंच गये और फूल कुमार मंडल को पकड़ लिया. वहां उसकी सामूहिक पिटायी शुरू कर दी गई. बाद में अधमरा कर उसे गांव के बाहर फेंक दिया गया. रात में ही कुछ लोगों की नजर उस युवक पर पड़ी तो उसे गाजल ग्रामीण अस्पताल ले गये.
वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार सुबह पड़ोसी गांव में फूल कुमार मंडल को पीट-पीटकर मार देने की खबर जब महानगर के गांव को मिली, तो लोगों का गुस्सा भड़क गया. मृतक के परिजन तथा काफी संख्या में गांव वाले पंचायत प्रधान पर भड़क गये. उनका घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. आरोप है कि प्रधान के साथ भी मारपीट की गई. इसी क्रम में हांसपोखर गांव के दो युवक कहीं जा रहे थे. महानगर गांव के लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, रास्ते से दोनों युवकों को पकड़ कर गांव ले आये. उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई.
गांव वाले पुलिस को भी घटनास्थल पर नहीं आने दे रहे थे. काफी देर तक पुलिस ने समझाने की कोशिश की. उसके बाद दोनों युवकों एवं पंचायत प्रधान को छुड़ाया जा सका. मृतक युवक की मां मुनिया मंडल ने कहा है कि बेटा मेहनत मजदूरी का काम करता था. वह रात को काम से घर नहीं लौटा था. उसके बाद पता चला कि उसे पीट-पीटकर मार डाला गया है. एक साल पहले ही बेटे की शादी हुई थी. 11 दिन की एक बच्ची भी है. अब इन लोगों के भविष्य का क्या होगा. पंचायत प्रधान से मदद की गुहार लगायी गई थी.
जिन लोगों ने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इधर, देबतला ग्राम पंचायत के प्रधान गोपीनाथ टुडू ने बताया है कि रात की घटना के बारे में वह कुछ भी नहीं जानते थे. सुबह महानगर गांव के लोगों ने उन्हें बुलाया. गांव पहुंचने के बाद उन्हें पूरी जानकारी मिली. गांव वालों ने उनको भी पकड़ लिया था और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तब वह निकल सके. गाजल थाना के ओसी संजीव विश्वास ने बताया है कि फूल कुमार मंडल देर रात को हांसपोखर गांव के एक घर में घुस गया था. प्राथमिक जांच से पता चला है कि चोर समझ कर ही उसके साथ मारपीट की गई. हांसपोखर गांव के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनके साथ पूछताछ की जा रही है.