Advertisement
संदिग्ध हालात में बैंक कर्मी का शव मिला
हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा के उलबेड़िया और फुलेश्वर स्टेशनों के बीच शुक्रवार रात संदिग्ध हालात में एक बैंक कर्मचारी का शव मिला. मृतक की पहचान रजत चौधरी (45) के रूप में हुई है. वह उलबेड़िया के वाणीवन का रहने वाला था. उलबेड़िया जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]
हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा के उलबेड़िया और फुलेश्वर स्टेशनों के बीच शुक्रवार रात संदिग्ध हालात में एक बैंक कर्मचारी का शव मिला. मृतक की पहचान रजत चौधरी (45) के रूप में हुई है. वह उलबेड़िया के वाणीवन का रहने वाला था. उलबेड़िया जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बैंक कर्मी की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा. हालांकि बैंक कर्मचारी ने फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया है. उसने लिखा है कि बैंक के कुछ कर्मचारियों ने उसे साजिशन फंसाया है.
नोटबंदी के दौरान उससे जबरन हस्ताक्षर लेकर पुराने नोट बदले गये हैं. कुछ दिनों से उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. उसे फंसाने के लिए दो दिन पहले उलबेड़िया थाने में उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. दूसरी तरफ पत्नी कविता चौधरी का आरोप है कि उसके पति की हत्या हुई है. कहा कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, रजत उलबेड़िया में एक सरकारी बैंक में काम करते थे. कहा जा रहा है कि एक स्थानीय व्यवसायी ने बैंक में पुराने नोट जमा कराये थे.
आरोप है कि बैंक के दूसरे कर्मचारियों ने रजत चौधरी को सामने रख कर ये नकदी जमा करायी थी. इसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से रजत बेहद परेशान चल रहे थे. बैंक कर्मचारी कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. शुक्रवार रात उसका शव रेल पटरी के पास मिला. रेल पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि पांसकुड़ा लोकल के धक्के से रजत की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement