18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबा कर की गयी थी अाकांक्षा की हत्या

बांकुड़ा. प्रेमी द्वारा प्रेमिका आकांक्षा की हत्या के बाद दफनायी गयी उसकी लाश के कंकाल अवशेष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. इसके मुताबिक आकांक्षा की हत्या गला घोंट कर की गयी थी. बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा ने कहा कि हमें कंकाल अवशेष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है और इसमें कहा गया है […]

बांकुड़ा. प्रेमी द्वारा प्रेमिका आकांक्षा की हत्या के बाद दफनायी गयी उसकी लाश के कंकाल अवशेष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. इसके मुताबिक आकांक्षा की हत्या गला घोंट कर की गयी थी. बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा ने कहा कि हमें कंकाल अवशेष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है और इसमें कहा गया है कि हत्या कि वजह गला घोंटा जाना है.

श्री हीरा ने कहा कि आकांक्षा के माता-पिता के डीएनए सैंपल लेने के बाद कंकाल अवशेष का भी डीएनए टेस्ट कराया जायेगा. इससे यह पता चल सकेगा कि ये शव वास्तव में आकांक्षा का ही है, जैसा कि उसके लिव-इन पार्टनर और हत्यारे उदयन दास का दावा है.

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान उदयन ने पुलिस के सामने स्वीकार किया था कि उसने कथित तौर पर बांकुड़ा की रहनेवाली आकांक्षा की पिछले साल 15 जुलाई को अपने भोपाल स्थित घर में गला घोंटकर हत्या कर दी थी. आकांक्षा ने पिछले साल 30 जून को अपनी मां से आखिरी बार फोन पर बात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें