श्री हीरा ने कहा कि आकांक्षा के माता-पिता के डीएनए सैंपल लेने के बाद कंकाल अवशेष का भी डीएनए टेस्ट कराया जायेगा. इससे यह पता चल सकेगा कि ये शव वास्तव में आकांक्षा का ही है, जैसा कि उसके लिव-इन पार्टनर और हत्यारे उदयन दास का दावा है.
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान उदयन ने पुलिस के सामने स्वीकार किया था कि उसने कथित तौर पर बांकुड़ा की रहनेवाली आकांक्षा की पिछले साल 15 जुलाई को अपने भोपाल स्थित घर में गला घोंटकर हत्या कर दी थी. आकांक्षा ने पिछले साल 30 जून को अपनी मां से आखिरी बार फोन पर बात की थी.