Advertisement
कसबा : दो गुटों में झड़प व बमबाजी
सार्वजनिक शौचालय व्यवहार करने को लेकर इलाके के दो गुटों में हुई मारपीट कोलकाता : कसबा थाना इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प व बमबाजी से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस के अनुसार, विगत सोमवार की रात एस लेन स्थित बस्ती इलाके में सार्वजनिक शौचालय व्यवहार करने को लेकर इलाके के […]
सार्वजनिक शौचालय व्यवहार करने को लेकर इलाके के दो गुटों में हुई मारपीट
कोलकाता : कसबा थाना इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प व बमबाजी से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस के अनुसार, विगत सोमवार की रात एस लेन स्थित बस्ती इलाके में सार्वजनिक शौचालय व्यवहार करने को लेकर इलाके के दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस मसले को लेकर मामोनी दास नामक एक महिला ने पांच लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
आरोप है कि शिकायत करने पर महिला को कुछ लोगों ने धमकी दी. मंगलवार की सुबह मामला और बिगड़ गया. आरोप है कि मामोनी के परिजन व कुछ लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान इलाके में बमबाजी भी की गयी. घटना में बाबू हाल्दर और पलास जाना घायल हो गये हैं. बाबू का इलाज एमआर बांगुड़ा अस्पताल में चल रहा है जबकि पलास एक निजी अस्पताल में चिकित्साधीन है. इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. मुख्य आरोपी जयदेव दास व उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement