Advertisement
कलाईकुंडा में पथ दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
खड़गपुर. कलाईकुंडा बिट हाउस थाना अंतर्गत एक नंबर गेट के निकट इलाके में एक पथ दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. टक्कर पिकअप वैन और दस पहिया वाहन के बीच आमने-सामने से हुई. मृतकों का नाम सुशांत राना (22), अमित दास (32) व विमल सिंह (22) बताया गया है. सभी नारायणगढ़ थाना अंतर्गत […]
खड़गपुर. कलाईकुंडा बिट हाउस थाना अंतर्गत एक नंबर गेट के निकट इलाके में एक पथ दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. टक्कर पिकअप वैन और दस पहिया वाहन के बीच आमने-सामने से हुई. मृतकों का नाम सुशांत राना (22), अमित दास (32) व विमल सिंह (22) बताया गया है. सभी नारायणगढ़ थाना अंतर्गत चकमकरामपुर गांव के निवासी हैं.
सभी एक आरकेस्ट्रा ग्रुप से जुड़े थे. सुशांत पिकअप वैन का चालक है. अमित दास लाउड स्पीकर साउंड सिस्टम में और विमल सिंह लाइट के कारोबार से जुड़ा है. ये लोग बिनपुर थाना इलाके के कुई गांव में आकेस्ट्रा करके लौट रहे थे. तभी कलाईकुंडा में विपरीत दिशा से आ रहे एक दस पहिया वाहन ने पिकअप वैन को टक्कर मार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement