जलपाईगुड़ी: प्रेमी द्वार आपत्तिजनक तस्वीर शोसल साइट फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली.यह सनसनीखेज घटना जिले के मयनागुड़ी स्थित माधवडांगा के शर्मा पाड़ा में घटी है.फेसबुक पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका छात्रा के साथ आलिंगनबद्ध तस्वीर डाली है.इस तस्वीर के सामने आने के बाद ही छात्रा बाबली राय (16) अपने आपको अपमानित महसूस किया और कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. मयनागुड़ी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर के पास ही रहने वाले प्रदीप राय(20) के साथ पिछले कुछ सालों से छात्रा का प्रेम संबंध था.प्रदीप पेशे से रंग मिस्त्री का काम करता है. छात्रा के परिवार वाले इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं थे.
दूसरी ओर छात्रा अपने प्रेमी के साथ ही शादी की बात कर रही थी. परिवार वालों ने उसे काफी समझाया और उसकी शादी अन्यत्र ठीक कर दी. छात्रा भी अपने परिवार वालों की इच्छा के अनुसार शादी करने के लिए तैयार हो गयी थी. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रेमी प्रदीप को मिली उसने छात्रा के साथ अपनी एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी.उसके बाद ही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसके शव को घर के पास ही एक कल्वर्ट के नीचे से बरामद किया गया.
बाबली के मामा परेश राय ने बताया कि फेसबुक पर तस्वीर डालने की वजह से ही उसने अपमानित महसूस करते हुए आत्महत्या कर ली.पुलिस में प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.मयनागुड़ी थाना के आइसी सुकुमार मिश्र का कहना है कि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से ही आरोपी प्रेमी फरार है.बाबली के पिता किसान हैं. परिवार मां,बाप और भाई है.