जलपाइगुड़ी. बीते रविवार को जलपाईगुड़ी शहर के परेश पल्ली इलाके से पिकनिक मनाने रॉकी आइलैंड गया एक युवक टीटू राय (24) लापता हो गया है. टीटू राय की बहन मिताली विश्वास ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेरे भाई के साथ 18 दोस्त दो जाइलो गाड़ी करके पिकनिक गये थे. दोपहर 12.30 बजे मेरी उससे बात हुई थी. इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा है.
मिताली ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी से आयी दो पार्टियों के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच पथराव भी हुआ. इसी दौरान सिलीगुड़ी से आये एक बच्चे के शरीर में पत्थर लगा, जिसके बाद झगड़े ने भयंकर रूप ले लिया. सभी लोग शराब के नशे में थे. मैंने भाई के सभी दोस्तों से बात की. उनकी बातों में असंगति नजर आयी.
इसके बाद सोमवार को ही मैंने दार्जिलिंग जिले के जलढाका थाने में मिसिंग डायरी दज्र करायी. इसकी कॉपी मैंने माल, मेटली, मयनागुड़ी और जलपाईगुड़ी कोतवाली थानों में भी दे दी है. लेकिन अभी तक पुलिस व प्रशासन मेरे भाई की तलाश नहीं कर पाये हैं. मैं चाहती हूं कि मेरा भाई ठीकठाक से घर लौट आये.