बागनान थाना क्षेत्र में छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
पूर्व मेदिनीपुर से सोनारपुर लौट रहे थे तीनों व्यवसायी
डिवाइडर से टकराते हुए 40 फीट दूर जाकर गिरा
गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद
हावड़ा : पूर्व मेदिनीपुर से दक्षिण 24 परगना लौटने के दौरान एक वाहन डिवाइडर से टकराते हुए 40 फीट दूर जाकर गिरा. वाहन के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में वाहन पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. यह हादसा रविवार सुबह 3:10 मिनट पर बागनान थाना क्षेत्र स्थित छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकुर मोड़ पर हुआ. सभी मृतक व्यवसायी थे. पूर्व मिदनापुर से काम पूरा कर सोनारपुर जा रहे थे. मृतकों की पहचान मुस्ताकिन मंडल (32), जाहिर मंडल(27) व शाहिद मंडल (22) के रूप में हुई है. सभी सोनारपुर के निवासी थे. मुस्ताकिन गाड़ी चला रहा था.
जानकारी के अनुसार, वाहन में तीनों व्यवसायी सवार थे और सभी ने शराब पी रखी थी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी.
खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को लेकर उलबेड़िया महकमा अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.