कोलकाता : पूर्वी रेलवे के सियालदह मुख्य खंड पर आज रात स्थानीय ट्रेनों के देर से चलने के विरोध में सियालदह स्टेशन पर यात्रियों ने रेलवे की संपत्तियों को तोड़-फोड़ दिया और नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण ट्रेन सेवा प्रभावित हुयी और एक घंटे विलंब से चल रही है.
पूर्वी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि नजदीकी बिधानगर रोड स्टेशन पर कुछ यात्रियों और वहां फंसे लोगों ने समय को लेकर यह विरोध शुरु किया. उन्होंने टिकट खिड़की पर और स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय पर पत्थर फेंकना शुरु कर दिया.
समस्या उस समय शुरु हुई जब दो ईएमयू स्थानीय सियालदह-नैहाटी और सियालदह-गेडे ट्रेन विलंबित हो गयी. इससे भीड़ उत्तेजित हो गयी और सियालदह में विरोध शुरु हो गया.