कोलकाता: राज्य में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं, टेट घोटाला एवं चिटफंड घोटला के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने अलीपुर स्थित जिलाधिकारी के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस के अलीपुर चलो अभियान का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ माया घोष, कृष्णा देवनाथ, प्रदेश कांग्रेस सचिव रानीश्री सोमा राय, इसलाम खान, जाहिद हुसैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्नव राय, रामकृष्णा सरकार आदि ने किया. राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के लिए तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएम बंगले का देर तक घेराव किया. पुलिस ने यहां से लगभग 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
साल्टलेक में भी प्रदर्शन
सॉल्टलेक में पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के सामने उत्तर 24 परगना जिला कांग्रेस की ओर से कानून तोड़ो आंदोलन किया गया. इसका नेतृत्व उत्तर 24 परगना जिला कांग्रेस नेता तापस मजूमदार ने किया. जिला अध्यक्ष तापस मजूमदार ने राज्य में टेट परीक्षा में धांधली व सारधा कांड की भी सीबीआइ जांच की मांग की. कानून तोड़ो आंदोलन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इसमें कांग्रेस नेता अरुनाभ घोष, शाक्ति मैत्र और शंकर यादव सहित कई नेता मौजूद थे. वहीं बारासात में डीएम ऑफिस के सामने भी कांग्रेस समर्थकों ने कानून तोड़ो आंदोलन किया.
सास-बहू से दुष्कर्म के खिलाफ हावड़ा में प्रदर्शन
आमता में सास व बहू के साथ दुष्कर्म, टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट में भ्रष्टाचार और कांग्रेस समर्थकों को झूठे मामले में फंसाये जाने के विरोध में हावड़ा जिला कांग्रेस की ओर से कानून भंग आंदोलन किया गया. बंकिम सेतु के नीचे बुधवार दोपहर हजारों की तादाद में कांग्रेस समर्थकों की भीड़ जुटी. यहां एक सभा की गयी. सभा के बाद कांग्रेस समर्थक जिलाध्यक्ष काजी अब्दुल रज्जाक के नेतृत्व में डीएम बंगला के समीप पंहुचे व कानून भंग आंदोलन किया.
पहले से तैनात हावड़ा सिटी पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. प्रदेश महासचिव प्रतीक घोष ने बताया कि हजारों समर्थकों को मौके से गिरफ्तार किया गया. इस आंदोलन में जिला महासचिव प्रतीक घोष, शुभ्र ज्योति दास, राजकुमार कुंवर, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, प्रदेश सचिव रजनी सिंह, युवा कांग्रेस के महासचिव संदीप जायसवाल, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, रंजीत चौबे, राजेश जायसवाल, पार्षद इस्मत आरा, अनूप जायसवाल सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल थे. प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि पूरे राज्य में हिंसा का माहौल है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म रोजाना की बात हो गयी है. महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था अगर दुरुस्त नहीं की गयी, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.