Advertisement
युवती की मौत, बहन जख्मी
हादसा. बेलिलियस पार्क में झूला की एक सीट टूट कर गिरी घायल युवती की हालत गंभीर, कमांड अस्पताल में भर्ती हावड़ा. टिकियापाड़ा स्थित बेलिलियस पार्क में रविवार अपराह्न तीन बजे बिजली संचालित झूला की एक सीट टूटने से एक युवती की मौत हो गयी, जबकि उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतका […]
हादसा. बेलिलियस पार्क में झूला की एक सीट टूट कर गिरी
घायल युवती की हालत गंभीर, कमांड अस्पताल में भर्ती
हावड़ा. टिकियापाड़ा स्थित बेलिलियस पार्क में रविवार अपराह्न तीन बजे बिजली संचालित झूला की एक सीट टूटने से एक युवती की मौत हो गयी, जबकि उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतका का नाम नेहा सिंह (24) था. वह सीए की छात्रा थी. जबकि घायल स्नेहा सिंह को कोलकाता स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसके सिर पर चोट लगी है. सूचना पाकर बेंटरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतका के पिता राजकुमार सिंह का आरोप है कि घटना के बाद पार्क के सुरक्षा कर्मी वहां से भाग गये. किसी ने मदद नहीं की. रखरखाव के अभाव में यह दुर्घटना हुई.
जानकारी के अनुसार, घुसड़ी के व्यवसायी राजकुमार सिंह का मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत केपी नस्कर लेन में घर है. रविवार को वह अपनी दो बेटियों के साथ बेलिलियस पार्क आये थे. दोनों बेटियां स्नेहा और नेहा हैंग ग्लाइडर नामक झूला की एक सीट पर बैठीं. एक सीट पर दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है. राजकुमार और परिवार के अन्य लोग पार्क में बैठे थे.
तेज गति से घूमने के दौरान झूला की एक सीट (जिस पर स्नेहा व नेहा बैठी थीं) नीचे कंक्रीट पर गिर गयी. यह देख पार्क में अफरातफरी मच गयी. झूला पर बैठे अन्य लोग चीखने लगे. झूला का करंट ऑफ कर पार्क कर्मचारी वहां से भाग गये. गंभीर रूप से घायल स्नेहा और नेहा को हावड़ा जनरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि स्नेहा की हालत नाजुक देख सेना के अस्पताल में रेफर कर दिया.
मामले की जांच की जा रही है. पार्क बंद नहीं रहेगा, लेकिन पार्क के अंदर जो झूले लगे हैं, उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. ये झूले कितने सुरक्षित हैं, इसकी जांच कराने के बाद ही झूलों को पर्यटकों के लिए खोला जायेगा.
देवेंद्र प्रकाश सिंह, कमिश्नर.
बेलिलियस पार्क का हादसा दुखद है. पार्क की जिम्मेदारी पंचदीप कंस्ट्रक्शन की है. निगम का इस पार्क से लेना देना नहीं है. पार्क का नियमित रख-रखाव जरूरी है.
विभाष हाजरा, एमएमआइसी (पार्क)
मैं अपनी दोस्तों के साथ उसी झूला पर सवार थी. रख-रखाव के अभाव में यह हादसा हुआ है. यह पार्क प्रबंधन की लापरवाही है. काफी ऊंचाई से गिरने से दोनों बहनों का सिर फट गया. पार्क में घूम रहे पर्यटक व उनके परिवार के लोग दोनों को लेकर अस्पताल गये.
बिपाशा पात्र, यादवपुर से आयी पर्यटक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement