मालदा : दस दिन से लापता एक स्नातक पास युवती का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. आरोप है कि दुष्कर्म के बाद गला दबा कर उसकी हत्या की गयी और उसके बाद एसिड से चेहरा जला दिया गया. मंगलवार की सुबह मालदा शहर से 24 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना अंतर्गत जमिरघाट स्टेशन से सटे एक आम बागान से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव के पास से बरामद छात्रा के मोबाइल कॉल डिटेल को पुलिस खंगाल रही है.
पुलिस ने मृत छात्रा की पहचान आसिफा खातून(21) के रूप में करायी है. छात्रा कालियाचक थाना अंतर्गत अलीपुर-2 नंबर ग्राम पंचायत के मारूपुर गांव की रहने वाली थी. पिछले वर्ष कालियाचक सुल्तानगंज कॉलेज से उसने स्नातक की परीक्षा पास की थी. उसका शव घर से 16 किलोमीटर दूर जमिरघाट स्टेशन से सटे एक आम बागान से बरामद हुआ है.
पुलिस ने बताया कि शव काफी सड़ चुका है. शव पर एक भी कपड़ा नहीं था. शव से 50 मीटर दूर से लड़की के कुछ कपड़े बरामद हुए हैं. शव के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. मुंह व शरीर के कई हिस्से पर जलने का निशान है.
पुलिस का अनुमान है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म हुआ और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गयी. फिर चेहरे पर एसिड डालकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गयी है. मृतका के कपड़े के पास से काले रंग का एक स्कूल बैग भी पुलिस ने बरामद किया है. उस बैग में उसकी दस पासपोर्ट साइज फोटो, एटीएम कार्ड, मोबाइल, बैंक खाता व नौकरी के कुछ आवेदन पत्र बरामद हुए हैं.
मंगलवार की सुबह ग्रामीण रेल लाइन के निकट आम के बागान से होकर गुजर रहे थे. वहां बदबू फैली हुई थी. इसके बाद लड़की का कपड़ा व बैग देखकर सब कुछ समझ में आया. तुरंत कालियाचक थाने को जानकारी दी. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने एक झाड़ी से शव बरामद किया. पुलिस ने बरामद छात्रा के मोबाइल से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी.
मृतका के पिता ताइबुल शेख रेशम के व्यवसायी हैं. आसिफा उनकी एकमात्र बेटी थी. शव इतना सड़ चुका था कि उसकी शिनाख्त मुश्किल थी. बायें हाथ की सबसे छोटी उंगली के पास एक और उंगली व शरीर के कुछ निशानों को देखकर शव की शिनाख्त हुयी. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने बताया कि स्नातक पास करने के बाद से ही आसिफा नौकरी की तालाश कर रही थी.
जिसकी वजह से उसका मालदा व कालियाचक आना-जाना होता था. बीते 15 अक्टूबर को दोपहर के तीन बजे वह घर से निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी. 16 अक्टूबर को कालियाचक थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. इसके बाद भी कोइ खबर नहीं मिली. किसी के साथ भी उसकी दुश्मनी या प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात नहीं थी. पिता ने दोषियों की उचित सजा की मांग की है.
क्या कहना है पुुिलस का
जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि एक युवती का शव आम बागान की झाड़ी से बरामद हुआ है. मृत युवती पिछले कई दिनों से लापता थी. शव को पोस्टमार्टम के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.