कोलकाता: राज्यसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए मतदान करने के बाद वाम मोरचा के तीन विधायक शनिवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गये. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने दावा किया कि उनकी पार्टी के लिए मतदान करने वाले कांग्रेस के दो विधायक भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे.
वाम मोरचा के तीनों विधायक – पिछली वाम मोरचा सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे दशरथ तिर्की, अनंत देव और सुनील मंडल तृणमूल मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौजूद थे. तिर्की और देव जहां आरएसपी के नेता थे, वहीं मंडल फॉरवर्ड ब्लॉक के सदस्य थे. वामो व कांग्रेस के पांच विधायकों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने से उसे कल हुए राज्यसभा चुनाव में एक अतिरिक्त सीट पाने में मदद मिली.
राय ने कहा कि विधायकों ने वाम मोरचा में विश्वास ‘खो’ दिया है और उचित समय पर अपनी सीटों से इस्तीफा दे देंगे. तृणमूल महासचिव ने दावा किया कि कांग्रेस के दो बागी विधायक सुशील राय और इमानी विश्वास भी जल्द ही उनकी पार्टी में शामिल होंगे. पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से सुशील व इमानी को शुक्रवार को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था.