कोलकाता: तपसिया इलाके के एक बस्ती में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से दर्जनों झोपड़ियां जल कर राख हो गयी. घटना पार्क सर्कस स्टेशन के निकट स्थित बस्ती में दोपहर 12 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अचानक बस्ती में मौजूद एक घर के अंदर से धुआं निकलते देखा गया.
लोगों ने तत्काल इसकी खबर दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल के पांच इंजनों के साथ दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग बुझाना शुरू किया. लोगों का कहना था कि आग जिस बस्ती में लगी वहां जूता बनाने का काम होता है. काम के दौरान किसी तरह आग झोपड़ी में लग गयी. जो धीरे-धीरे आसपास के दर्जनों झोपड़ियों में फैल गयी. उधर, आग लगने की पाकर तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय भी मौके पर पहुंचे.
पीड़ित परिवारों को मदद दिलाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री व मेयर से बात करने का भरोसा भी उन्होंने लोगों को दिलया. आग से लगभग 20 से 25 झोपड़ियां जलकर खाक होने की सूचना है. इससे उसमें रहने वाले सैकड़ों परिवार बेघर हो गये. दमकल विभाग के कर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग के मुताबिक, संकरी गलियां होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन इसी बीच आसपास के इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से झोपड़ियों में पानी फेंकने लगे. इसके कारण आग ज्यादा फैल नहीं सकी. जिसके कारण एक बड़ी घटना होने से बच गयी. इस आग में किसी के घायल होने सूचना नहीं है. आग लगने का ठोस कारण का पता नहीं लग सका है. ज्ञात हो कि गत वर्ष 23 जनवरी को इसी दिन उल्टाडांगा में भी बस्ती में आग से सैकड़ों झोपड़ियां जल कर राख हो गयी थी.