25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में एकतांत्रिक शासन व्यवस्था : भाकपा

कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने वाममोरचा सहित सभी अन्य वामपंथी दलों को एकजुट होने का आह्वान किया, ताकि केंद्र व राज्य में एक वैकल्पिक शक्ति बन सके. शुक्रवार को भाकपा की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ वामपंथी नेता एबी बर्धन ने कहा कि लोकसभा चुनाव […]

कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने वाममोरचा सहित सभी अन्य वामपंथी दलों को एकजुट होने का आह्वान किया, ताकि केंद्र व राज्य में एक वैकल्पिक शक्ति बन सके.

शुक्रवार को भाकपा की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ वामपंथी नेता एबी बर्धन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा नरेंद्र मोदी व कांग्रेस राहुल गांधी को विकल्प के रूप में पेश कर रही है, लेकिन कांग्रेस व भाजपा कोई भी पूर्ण बहुमत नहीं ला पायेगा. ऐसी स्थिति में वाममोरचा एकजुट होकर व कांग्रेस व भाजपा के अतिरिक्त एक धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट कर देश के सामने विकल्प पेश कर सकती है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एकतंत्र शासन व्यवस्था चल रही है. व्यक्ति स्वाधीनता का हनन किया जा रहा है. गणतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है.

भाकपा में देश में सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ राज्य में भी परिवर्तन की दिशा में काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाकपा का मानना है कि केवल वाममोरचा ही नहीं,वरन अन्य वामपंथी दलों को भी एकजुट करने की जरूरत है, ताकि तृणमूल कांग्रेस के आतंक के शासन के भय से लोगों को मुक्त किया जाये. इस अवसर पर सांसद गुरुदास दासगुप्ता, भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी व भाकपा के राज्य सचिव मंजू मजूमदार ने भी वक्तव्य रखा. अभिनेत्री सुचित्र सेन के निधन पर सभा में एक मिनट का शोक पालन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें