दार्जिलिंग : पर्यटकों के लालकोठी में प्रवेश के लिए रोक लगा दी गयी है. यह जानकारी जीटीए सभासद ज्योति कुमार राई ने दी. जीटीए गठन के बाद लालकोठी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था.
जीटीए के कुछ कार्यक्रमों के कारण अब गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रधासन ने लालकोठी में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी. बातचीत के क्रम में ज्योति कुमार राई ने कहा कि 14 जनवरी को जीटीए चीफ विमल गुरुंग मंगरजूंग के इंदिरा ओझा हाई स्कूल के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करने जा रहे हैं. उस दिन रांगभांग में कृषि मेले का भी उद्घाटन करेंगे.