मालदा : गृह निर्माण को लेकर माकपा व कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. इससे ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के मालोपाड़ा इलाके में तनाव फैल गया. झड़प में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. झड़प की घटना शुक्रवार की रात 11 बजे हुई. माकपा नेताओं का कहना है कांग्रेस के विधायक के नेतृत्व में उनपर हमला हुआ.
उनके घर तोड़ दिये गये. घर में लूटपाट चलाया गया. दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है माकपा समर्थित अपराधियों को रंगदारी नहीं देने से उन्होंने कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं पर हमला कर उनके घर में तोड़फोड़ की. घटना के बारे में सुनते ही देर रात को मालोपाड़ा इलाके में ओल्ड मालदा थाना पुलिस पहुंची. दोनों पक्षों की ओर से मालदा थाना में लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी गयी है.
मालोपाड़ा इलाके में श्यामल हलदर निज गृह योजना के तहत घर बना रहे थे. इसी घर निर्माण को लेकर माकपा व कांग्रेस के बीच विवाद शुरू हुआ. शुक्रवार की रात को दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर बांस, लोहे के राड से हमला किया. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन घायल माकपा कार्यकर्ता स्वाधीन हलदर ने कहा कि पंचायत चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस का उनपर आक्रोश था.
कांग्रेस की ओर से उन्हें माकपा छोड़ने की धमकी भी दी गयी है. कांग्रेस विधायक समेत आठ लोगों के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
इधर मालदा के कांग्रेस विधायक अजरुन हलदर ने कहा कि एक लाख 67 हजार रुपये खर्च कर श्यामल हलदर नामक एक व्यक्ति पक्का मकान तैयार कर रहा था. स्थानीय कुछ माकपा समर्थकों ने श्यामल हलदर व ठेकेदार से डोनेशन की मांग की. पेशे से रिक्शा चालक श्यामल हलदर के पास इतने रुपये नहीं थे.
डोनेशन नहीं पाकर श्यामल हलदर के परिवार पर माकपा समर्थकों ने हमला कर दिया. इस बारे में पुलिस को अवगत कराया गया है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.