कोलकाता : मध्यमग्राम कांड के खिलाफ प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है. उत्तर कोलकाता युवा कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने महाजाति सदन के निकट शनिवार को अनशन किया. अनशन सुबह नौ बजे से शुरू हुआ, जो देर शाम समाप्त हुआ.
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुमन पाल, कोर्डिनेटर संजीव शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अनिल सिंह, उत्तर कोलकाता लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कोरी, प्रभात तिवारी, समीर आलम, शाहीना जावेद, अनिल शर्मा, राकेश गुप्ता, मुन्ना सरोज, इफ्तिकार आलम, अब्दुल्ला शम्स समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मामले की हो सीबीआइ जांच : प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुमन पाल ने कहा : हम मध्यमग्राम कांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग कर रहे हैं. राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रही है. महिलाओं पर होने वाले आपराधिक मामलों का सिलसिला थम नहीं रहा है.
सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना को लेकर युवा कांग्रेस का आंदोलन नहीं थमेगा. राज्यव्यापी विरोध की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर उत्तर कोलकाता लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कोरी ने मृतका के परिजनों की सुरक्षा मुहैया कराने व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.