कोलकाता: बार-बार र्दुव्यवहार व गाली गलौज से तंग होकर एक छात्रा ने कीटनाशक दवा पी ली. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भरती कराया गया. इधर, खुदकुशी के लिए बाध्य करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह घटना हाबरा थाना के बीड़ा स्टेशन के नजदीक नारायणपुर इलाके की है. दरअसल, 20 वर्षीया पीड़िता से जून में पड़ोसी संजय व्यापारी ने अश्लील हरकत की थी. जिसकी पीड़िता ने थाने में शिकायत कर दी थी. इसके बाद संजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट से संजय को जमानत मिल गयी.
आरोप है कि संजय की मां श्यामली और उसका भाई बापी व्यापारी प्राय: उक्त छात्रा को देख कर भला-बुरा कह कर अपमानित करते रहते थे. इससे तंग आकर उक्त छात्रा ने गुरुवार को कीटनाशक दवा पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में उसे देर रात बारासात अस्पताल में भरती किया गया. इधर छात्रा की मां मंजू व्यापारी ने इस मामले में हाबरा थाने में श्यामली और बापी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. उक्त शिकायत के आधार पर दोनों को शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ छात्रा को अपमानित व तंग कर खुदकुशी के लिए बाध्य करने का मामला दर्ज किया गया है. बारासात कोर्ट ने दोनों की जमानत की याचिका खारिज कर उन्हें 14 दिन की जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
इधर, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बारासात अस्पताल में जाकर पीड़िता से मुलाकात की. उन्होंने छात्रा के स्वास्थ्य का जायजा लिया. उन्होंने घोषणा की छात्रा का पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार देगी. इसके साथ छात्रा के सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा छात्रा को इलाके में पूरी सुरक्षा दी जायेगी. इसके बावजूद यदि छात्रा में आतंक रहता है, तो उसे पढ़ाई करने के लिए होम में भरती किया जायेगा.