23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने क्या किया, जनता देगी जवाब : पार्थ चटर्जी

कोलकाता: उद्योग व वाणिज्य विभाग के मंत्री पद से हटाये जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो किया, वह सही किया है. उन्होंने उद्योग विभाग में अच्छा काम किया है या नहीं, इसका जवाब जनता देगी. अब इससे ज्यादा उनको इस संबंध में कुछ और […]

कोलकाता: उद्योग व वाणिज्य विभाग के मंत्री पद से हटाये जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो किया, वह सही किया है. उन्होंने उद्योग विभाग में अच्छा काम किया है या नहीं, इसका जवाब जनता देगी.

अब इससे ज्यादा उनको इस संबंध में कुछ और नहीं कहना है. उधर, पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को भी राज्य में तीन नयी परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के तीन जिलों में तीन योजनाओं पर करीब 3000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में प्रसून मुखर्जी ग्रुप द्वारा 245 मेगावाट की क्षमता वाली बिजली प्लांट की स्थापना की जायेगी, जिस पर 2695 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. यहां पर करीब पांच हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. इसके अलावा बांकुड़ा में शोभा इस्पात लिमिटेड की ओर से 600 एकड़ जमीन पर इस्पात प्लांट की स्थापना की जायेगी. इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में सिनिक कंपनी प्लांट लगाने के लिए 107 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने बताया कि इन तीनों योजनाओं पर करीब 3000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें