मालदा: लोकसभा चुनाव के पहले मालदा कांग्रेस में दरार आने लगी है. मौसम नूर को अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से ही कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया. इस बारे में अध्यक्ष मौसम नूर कुछ कहना नहीं चाह रही हैं.
आज रतुआ एक नंबर ब्लॉक के रतुआ ग्राम पंचायत सदस्य प्रभाष चौधरी समेत सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हो गये. जिला तृणमूल अध्यक्ष सावित्री मित्र ने नये समर्थकों के हाथों में पार्टी का झंडा थमा कर उनका स्वागत किया. सावित्री मित्र ने कहा कि मालदा में कांग्रेस और कमजोर हो गयी है. तृणमूल में शामिल होने वाले प्रभाष चौधरी ने कहा कि इलाके में कोई विकास नहीं है. सड़क, पेयजल बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं.
समस्याओं के बारे में कांग्रेस के जिला नेतृत्व को अवगत कराये जाने के बाद भी कुछ फायदा नहीं होता है. इन सबके खिलाफ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी में आज 200 कांग्रेसी शामिल हो गये. दूसरी ओर चांचल व सामसी कॉलेज के छात्र परिषद व एसएफआइ छोड़कर 400 नेता व कार्यकर्ता तृणमूल छात्र संगठन में शामिल हो गये. मालदा शहर के तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय कालीतला में टीएमसीपी जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत दास की मौजूदगी में छात्र परिषद के पूर्व जीएस सुमित चौधरी समेत 200 छात्र नेता व सामसी कॉलेज के एसएफआइ केपूर्व जीएस आलो चौधरी समेत 200 समर्थक टीएमसीपी में शामिल हुए.