18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के बाद अन्य दलों से भी सौरभ को प्रस्ताव

कोलकाता : आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को अपने-अपने खेमे में लाने के लिए राजनीतिक दलों के बीच जैसे प्रतिस्पर्धा शुरू हो गयी है. भाजपा के बाद अब कांग्रेस द्वारा सौरभ को राजनीति में कदम रखने का प्रस्ताव दिये जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे कयास तब […]

कोलकाता : आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को अपने-अपने खेमे में लाने के लिए राजनीतिक दलों के बीच जैसे प्रतिस्पर्धा शुरू हो गयी है. भाजपा के बाद अब कांग्रेस द्वारा सौरभ को राजनीति में कदम रखने का प्रस्ताव दिये जाने की बात सामने आ रही है.

ऐसे कयास तब लगाये जाने शुरू हो गये जब रविवार को अपराह्न सौरभ गांगुली से मिलने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य उनके आवास पहुंचे. उनके बीच काफी देर तक बातचीत हुई. हालांकि कांग्रेस के आला नेता ने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़े जाने के प्रस्ताव को लेकर अभी तक सौरभ गांगुली ने हामी नहीं भरी है.

भाजपा के इस कदम के बाद भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को अपने दल में शामिल किये जाने को लेकर अन्य दलों द्वारा प्रयास जरूर शुरू कर दिये गये हैं. इस मुहिम में वामपंथी भला पीछे क्यों रहेंगे? कथित तौर पर माकपा की केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद आला नेता सीताराम येचुरी ने सौरभ गांगुली के मसले पर कहा कि राजनीति के पिछले पहलुओं पर गौर किये जायें तो वे वामपंथी विचारधारा के हैं.

भविष्य में उन्होंने सौरभ के वामदलों के समर्थन की उम्मीद जतायी है. क्रिकेट में कप्तानी की बागडोर संभाल चुके सौरभ राजनीति के मैदान में क्या कदम रखेंगे? यह तो उन्होंने स्पष्ट नहीं किया लेकिन बस इतना कहा कि वे इस विषय पर विचार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें