कोलकाता: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं उत्तर कोलकाता के तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा है कि तृणमूल कार्यकर्ता हमेशा सेवा की राजनीति करते हैं. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी सेवा की मूरत है. साथ ही वे हमेशा हमे सेवा की राजनीति करने का निर्देश देती है. ऐसे में तृणमूल कर्मी, नेता अथवा मंत्री सभी का पहला कर्तव्य बनता है कि वे सेवा की राजनीति करें.
ये बातें उन्होंने शनिवार को वार्ड 46 के आरएन मुखर्जी रोड स्थित सीटीसी कार्यालय के समीप डलहौसी नागरिक सेवा समिति द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कर्मी जनसेवा की राजनीति करते हैं, जो दूसरे राजनीतिक दलों में नहीं देखा जाता. आज का यह कंबल वितरण समारोह इसका उदाहरण हैं. आनेवाले दिनों में इस तरह के सेवा कार्य और अधिक हो इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. मौके पर उपस्थित विधायक अशोक देव ने कहा कि ठंड के मौके पर इस तरह से कंबल वितरण कर जरूरतमंदों की सेवा सराहनीय काम है.
बंगाल विशेष कर कोलकाता में जिस तरह से सेवा कार्य होते हैं, दूसरी जगह देखने को नहीं मिलता. विधायक स्वर्ण कमल साहा ने भी समिति के सेवा कार्यो की सराहना की. इस मौके पर उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद जीवन कुमार साहा, पार्षद रेहाना खातून, अशोक चक्रवर्ती, नंद कुमार सिंह, तृणमूल नेता स्वप्न वर्मन, अशोक ओझा, गौतम सरकार, जवाहरलाल दास, देवाशीष दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वार्ड 46 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीधर पांडेय ने किया. श्री पांडेय ने बताया कि इस मौके पर लगभग 800 जरूरतमंदों में कंबल बांटा गया. आगंतुक अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार ओझा ने किया.
आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष हरभजन सिंह, कृष्ण बिहारी ओझा, महासचिव सोनू पांडेय, सचिव मोहम्मद मंजूर आलम, चंदन सिंह, जगन्नाथ दास, कमलेश ओझा, दानिश रहमान, आयोजन सचिव प्रभुनाथ मिश्र, श्याम कुमार सिंह, राजेश ओझा, मनोज वर्मा, मोहम्मद साजिद, कार्यकारी सदस्य बबलू बाल्मिकी, अनिल ओझा, दया शंकर दूबे, सुंदर सिंह, अभिलाश प्रसाद, रोहित गुप्ता, सुभाष दास, प्रेम यादव, राम कुमार सिंह, शिव शंकर झा, मुंशी दूबे, रुमी अली, कलीम अहमद, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद नियाज, विनोद झा, धर्मेद्र सिंह, मनोज तिवारी, मोहम्मद हातिम, शंकर साव सहित अन्य लोग सक्रिय रहें.