17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा के पास 30 करोड़ की संपत्ति

कोलकाता: सारधा समूह के पास राज्य के सात जिलों में करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति है. ऐसी ही रिपोर्ट सात जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा श्यामल सेन आयोग को भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार, राज्य के सात जिले हुगली, उत्तर 24 परगना, नदिया, बांकुड़ा, पूर्व मेदिनीपुर, दाजिर्लिंग, जलपाईगुड़ी व दक्षिण दिनाजपुर की ओर से […]

कोलकाता: सारधा समूह के पास राज्य के सात जिलों में करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति है. ऐसी ही रिपोर्ट सात जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा श्यामल सेन आयोग को भेजी गयी है.

जानकारी के अनुसार, राज्य के सात जिले हुगली, उत्तर 24 परगना, नदिया, बांकुड़ा, पूर्व मेदिनीपुर, दाजिर्लिंग, जलपाईगुड़ी व दक्षिण दिनाजपुर की ओर से अपने-अपने जिले में सारधा कंपनी की संपत्ति को लेकर प्राथमिक रिपोर्ट पेश की गयी है. पूर्व मेदिनीपुर जिले की रिपोर्ट में कुछ खामियां थीं, इसे देखते हुए जिलाधिकारी को फिर से रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

बताया जाता है कि सारधा कंपनी के घोटाले की जांच व समूह की ओर से निवेशकों को रुपये वापस लौटाने के लिए गठित श्यामल सेन आयोग ने इन सातों जिलों में समूह की संपत्ति की सूची बनायी है. उस सूची के आधार पर संबंधित जिलों से उसकी कीमत के बारे में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. गौरतलब है कि सारधा कंपनी ने उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में मॉल बनाने का फैसला किया था और वहां पर कंपनी की करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा हुगली जिले के चंदननगर में आवासीय योजना पर काम हो रहा था, जहां कंपनी की करीब 5.75 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा जलपाईगुड़ी में कंपनी के अधीन एक स्कूल भी है, इसकी कीमत की भी समीक्षा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें