चार वार्डो के लिए उपचुनाव का मतदान होगा आज
आसनसोल : शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के तीन व कुल्टी नगरपालिका के एक वार्ड में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर से सभी तैयारी पूरी हो गयी है. सभी चुनाव अधिकारी व मतदान कर्मी गुरुवार को अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए इवीएम लेकर रवाना हो गये.
कुल 33,985 मतदाता चार वार्डो के 43 बूथों पर कुल 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वितरण सह संग्रहण केंद्र (डीसीआरसी) एसडीओ कार्यालय में होगा. एसडीओ स्वयं र्टिनिंग अधिकारी भी हैं. स्ट्रोंग रूम और मतगणना एसडीओ कार्यालय के नये सभाकक्ष में होगी.
चुनावी डयूटी पर जाने वाले चुनाव अधिकारी व मतदान कर्मी गुरुवार की सुबह नौ बजे से एसडीओ कार्यालय में जमा हो गये. प्रत्येक वार्ड के लिए बनी अलग-अलग कतारों में उन्हें उनका कार्य बताया गया और उनका चुनाव से संबंधित कागजात आदि दिये गये. दोपहर एक बजे तक यह कार्य चला.
एसडीओ श्री दास स्वयं इसका निरीक्षण करते रहे. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. पहचान पत्र नहीं रहने पर 12 वैकल्पिक सचित्र प्रमाण पत्र से मतदान किया जा सकता हैं.
मतदान के लिए चार वार्डो में कुल 43 बूथ है. सभी बूथों में पांच मतदान कर्मी नियुक्त होंगे. 43 बूथों पर 43 इवीएम व 215 मतदान कर्मी, चुनाव अधिकारी आदि भेजे जा चुके हैं. इसके साथ 20 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व में रखा गया हैं. ननि के वार्ड एक में दो, वार्ड छह में एक, वार्ड 47 में एक तथा नपा के वार्ड 20 में एक सेक्टर ऑफिसर रहेंगे. जिनके पास दो-दो इवीएम होंगी.
सभी सेक्टर ऑफिसर पर मजिस्ट्रेट होंगे. बूथ से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी. बूथ स्लीप बांटने के लिए विभिन्न राजनीति दलों द्वारा लगाये जाने वाले कैंप में प्रत्येक बूथ पर एक-एक व्यक्ति रहने की अनुमति होगी. किसी भी तरह का प्रचार या राजनीति दल के प्रतिनिधि 100 मीटर की दूरी पर होंगे. सभी मतदान केंद्र में विडियोग्राफी होगी. सीसीटीवी का उपयोग केवल मतगणना के दौरान होगी और स्ट्रांग रूम में होगी.
मजिस्ट्रेट रतन मजूमदार ने बताया कि सभी बूथों को संवेदनशील बूथ मान कर मतदान कराया जा रहा हैं. हर बूथ में कैमरामैन रहेंगे और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके साथ संकरे रास्तों पर बाइक पुलिस भी गश्ती लगायेगी. एडीसीपी (सेंट्रल सह प्रभारी डीसीपी) सुरेश कुमार चदिवे ने बताया कि चारों वार्डो में होने वाले उपचुनाव के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की गयी हैं.
एक एडीसीपी, एक एसीपी, पांच इंस्पेक्टर, 45 एसआई व एएसआई तथा 261 आर्म्स व लाठी पुलिस चुनाव में डयूटी करेंगे.
मतदान में सीसीटीवी की मांग
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों ने सीसीटीवी कैमरे सभी मतदान केंद्रों में लगाने की मांग की थी. लेकिन सीसीटीवी कैमरा केवल स्ट्रांग रूम व मतगणना के दिन ही लगेगा. भाजपा कर्मियों में इससे निराशा है और उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से बूथ लूटने की संभावना कम रहती.
बदला गया परीक्षा केंद्र
नगर निगम के वार्ड संख्या 47 में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाये गये बारी विद्यालय स्कूल में कक्षा 10 व 12 वीं की सेंटप परीक्षा चल रही हैं. लेकिन चुनाव के कारण 21 व 22 नवंबर की परीक्षा स्कूल के प्रधानाध्यापक व सचिव ने बैठक के दूसरे स्कूल के सचिव से मुलाकात कर वहां परीक्षा करायी हैं.
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक गणोश तांती ने बताया कि स्कूल में कक्षा 10 के 160 व कक्षा 12 वीं के 90 बच्चों की सेंटप परीक्षा चल रही हैं. 21 नवंबर को कक्षा 10 व 12 वीं की इतिहास विषय परीक्षा तथा शुक्रवार (22 नवंबर) को होने वाली कक्षा 10 की भूगोल व 12वीं की बायो साइंस की परीक्षा बर्नपुर गुरुद्वारा स्कूल में करायी जा रही हैं.