हावड़ा में राजनीति का विद्रूप चेहरा
हावड़ा : हावड़ा नगर निगम चुनाव से महज दो दिन पहले पूर्व मुख्य मंत्री व माकपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत ज्योति बसु की मूर्ति पर बदमाशों ने कालिख पोत दी और उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया. घटना के बाद से इलाके में राजनीतिक तनाव है. घटना से गुस्साये वाम मोरचा समर्थकों ने जेएन मुखर्जी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया.
खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व हावड़ा की उपमेयर कावेरी मैत्र पहुंचीं. घटना मध्य रात को उत्तर हावड़ा के सलकिया स्थित फूलतला घाट इलाके की है. बदमाशों ने मूर्ति को निशाना बनाकर बमबाजी भी की. माकपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरूप राय ने मामले में पार्टी का हाथ होने से साफ इनकार किया है. उन्होंने ने भी इस घटना की निंदा की.
घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत थाने में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अज्ञात हमलावरों के बमबाजी में श्री बसु के मूर्ति के पास स्थित पिरामिड के आकार की तीन फीट ऊंची वेदी को भी नुकसान पहुंचा है. धमाके के कारण स्थानीय एक प्राथमिक स्कूल के दीवार में दरार की शिकायत की गयी है. वहीं, बदमाशों ने गीतकार पुलक बंद्योपाध्याय की मूर्ति पर भी कालिख पोत दी.
घटना के बाद इलाके में तनाव है.
मौके पर पहुंची हावड़ा की उम मेयर कावेरी मैत्र ने ज्योति बसु की मूर्ति को नुकसान पहुंचाये जाने की घटना की तीव्र निंदा की. मिठून फ्रेंड्स एसोसिएशन हावड़ा शाखा के अध्यक्ष अशोक दे ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी हरकतें सहन नहीं की जायेंगी.
कहां हुई घटना
उत्तर हावड़ा के सलकिया स्थित फूलतला घाट इलाका
क्या-क्या हुआ
बदमाशों ने आधी रात को श्री बसु की मूर्ति पर पोती कालिख, बमबाजी कर मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया
2009 में स्थापित की गयी थी मूर्ति
वर्ष 2009 में ज्योति बसु के 96 वें जन्मदिन के मौके पर मिठून फ्रेंड्स एसोसिएशन की हावड़ा शाखा की ओर से सलकिया के फूलतला घाट के पास फाइबर ग्लास से निर्मित ज्योति बसु की यह मूर्ति स्थापित की गयी थी.